आगरा फोटो: कोरोना से नहीं लोगों को डर, बाजारों में न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग
Smart News Team, Last updated: 19/06/2020 06:23 PM IST
- कोरोना लॉकडाउन के अनलॉक 1 में ताजनगरी आगरा के बाजारों में लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाती नजर आ रही है। कोरोना काल में आगरा के बाजारों के ये फोटो भयावह हैं।

1/5 अनलॉक 1 में ताजनगरी आगरा के बाजारों की भीड़ कोरोना काल में डरावनी नजर आती है।

2/5 आगरा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी है उसके बावजूद लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं।

3/5 आगरा के बाजारों में लोग खुलकर बाहर निकल रहे हैं। कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आती है।

4/5 बाजारों में रिक्शा और दोपहिया वाहनों की भीड़ काफी संख्या में है। नियमों का कुछ भी पालन नहीं किया जा रहा है।

5/5 कोरोना काल में आगरा के बाजार की एक दुकान पर खरीदारी करती दो-तीन महिलाएं।