ताजनगरी में चार-चांद लगाने आए देशी-विदेशी पक्षी, यमुना किनारे बनाया डेरा, फोटो
Smart News Team, Last updated: 02/09/2020 02:07 PM IST
- आगरा के कालिंदी में विभिन्न देशी-विदेशी पक्षियों ने डेरा डाला है. ताजनगरी को पक्षियों का कलरव और सुंदर बना रहा है. पक्षी प्रेमी इन्हें देखने के लिए भारी संख्या में आ रहे हैं. फ्लैमिंगो, क्रेन, डक सहित कई अन्य पक्षियों की प्रजातियां यमुना किनारे अठखेलियां दिखा रहे हैं. यमुना के दशहरा घाट पर पर्यटक बैठकर इस खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.

1/5 आगरा के कालिंदी ने देशी और विदेशी सुंदर पक्षियों ने यमुना किनारे डेरा डाला है.
_1599032268518.jpeg)
2/5 यमुना किनारे को पक्षियों का कलरव ताज को और सुंदर बना रहा है..

3/5 ताजनगरी में यमुना किनारे ऐसा नजारा काफी समय बाद पक्षी प्रेमियों को देखने के लिए मिला है.

4/5 फ्लैमिंगो, क्रेन, डक सहित कई अन्य पक्षियों की प्रजातियां यमुना किनारे आए दर्शकों को अठखेलियां दिखा रहे हैं.

5/5 दशहरा घाट पर पर्यटक बैठकर इस खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.