आगरा फोटो न्यूज: गंदा पानी पीने को मजबूर शहीद नगरवासी, प्रदर्शन पर उतरे
Smart News Team, Last updated: 16/06/2020 10:42 AM IST
- आगरा के शहीद नगर में लोगों को बेहद गंदा पानी पीना पड़ रहा है जो उनकी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। सुनवाई ना होने के बाद पानी की बोतलें लेकर सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए हैं। देखिए गंदे पानी को दिखाते कुछ लोगों की तस्वीरें।

1/5 आगरा के शहीद नगर का पानी इतना ज्यादा गंदा है कि आप पीना तो छोड़िए नहा भी नहीं सकते हैं।

2/5 शहीदनगर के लोगों को इसी गंदे पानी से अपना गुजारा चलाना पड़ रहा है। पानी इतना गंदा है जिसे साफ तौर देखा जा सकता है।

3/5 आगरा के शहीद नगर में प्रदर्शन करते हुए गंदे पानी को दिखाती एक बूढ़ी महिला।

4/5 शहीदनगर में जो पानी आ रहा है उसका रंग बाल्टी में देखिए, आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कितना गंदा है ये पानी।

5/5 शहीद नगर में लगातार आ रहे खराब पानी की परेशानी को लेकर इलाके के लोग प्रदर्शन पर उतर चुके हैं।