कोरोना महामारी के बीच ताजमहल में प्रवेश के ये होंगे नियम, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 20/09/2020 11:05 PM IST

  • कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के बाद विश्व इमारत ताजमहल सोमवार से दोबारा खुल जाएगा. इसके लिए ताज महल प्रशासन द्वारा कुछ नियम तय किए गए हैं. नियमों के अनुसार सीआईएसएफ के जवान चेकिंग के लिए किसी सैलानी को स्पर्श नहीं करेंगे. इसलिए सभी सैलानियों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) से होकर ही गुजरना होगा. इसके अलावा प्रवेश के समय लागू नियमों के अनुसार स्मारकों में प्रवेश केवल ई-टिकट से ही दिया जाएगा.मास्क लगाना अनिवार्य, बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश करने से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. कोई लक्षण पाए जाने पर प्रवेश से रोक दिया जाएगा. स्मारकों में प्रवेश, निकास और परिसर में भ्रमण को वनवे रूट होगा. स्मारक में ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी. लाइसेंस धारक गाइड और फोटोग्राफर को ही प्रवेश मिलेगा. कोई सैलानी स्मारक में खाने का सामान नहीं ले जाएगा. साथ ही ताजमहल में स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की गाइड लाइन का पूरा पालन कराया जाएगा. स्मारक को भी सेनेटाइज कराया जाएगा. सैलानियों के प्रवेश के समय उनके हाथ भी सेनेटाइज कराए जाएंगे. टिकट केवल ऑनलाइन ही बुक की जाएगी.
कोरोना काल के बीच लॉकडाउन के बाद सोमवार से खुलेगा ताजमहल. ताजमहल प्रशासन द्वारा लगाए गए नियम बोर्ड
1/6 कोरोना काल के बीच लॉकडाउन के बाद सोमवार से खुलेगा ताजमहल. ताजमहल प्रशासन द्वारा लगाए गए नियम बोर्ड
सैलानियों की चेकिंग के लिए लगाए गए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
2/6 सैलानियों की चेकिंग के लिए लगाए गए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
ताजमहल परिसर में लगा कोरोना नियम बोर्ड
3/6 ताजमहल परिसर में लगा कोरोना नियम बोर्ड
परिसर में लगा एक अन्य नियम बोर्ड
4/6 परिसर में लगा एक अन्य नियम बोर्ड
नियम बोर्ड पर लिखी गई जानकारियां
5/6 नियम बोर्ड पर लिखी गई जानकारियां
ताज महल में प्रवेश के स्थान पर लगा एक अन्य नियम जानकारी बोर्ड
6/6 ताज महल में प्रवेश के स्थान पर लगा एक अन्य नियम जानकारी बोर्ड