आगरा: PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की आगरा मेट्रो परिजोयना की शुरुआत

Smart News Team, Last updated: 07/12/2020 02:10 PM IST

  • सोमवार को प्रधानमंत्री ने आगरा में मेट्रो परियोजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में पीएम ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. केंद्र सरकार ने आगरा में मेट्रो चलाने के लिए 8 हजार करोड़ का बजट तय किया है. नोएडा, लखनऊ और मेरठ के बाद आगरा यूपी का चौथा ऐसा शहर होगा, जहां मेट्रो रेल चलाई जाएगी
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा निवासियों को मेट्रो की सौगात दी है.
1/7 सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा निवासियों को मेट्रो की सौगात दी है.
बटन दबाकर पीएम ने निर्माण कार्य शिला पट्टिका का अनावरण किया.
2/7 बटन दबाकर पीएम ने निर्माण कार्य शिला पट्टिका का अनावरण किया.
आगरा परियोजना के उद्धाटन के बाद पीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया. 
3/7 आगरा परियोजना के उद्धाटन के बाद पीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया. 
आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए.
4/7 आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए.
खुदाई कार्य में लगाई गई मशीन
5/7 खुदाई कार्य में लगाई गई मशीन
पीएम मोदी के बटन दबाने के बाद टीडीआई मॉल के सामने लगी मशीन ने खुदाई कर दी शुरू
6/7 पीएम मोदी के बटन दबाने के बाद टीडीआई मॉल के सामने लगी मशीन ने खुदाई कर दी शुरू
यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो पर भूमि पूजन किया.
7/7 यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो पर भूमि पूजन किया.