फोटो: ताजनगरी में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
Smart News Team, Last updated: 13/06/2020 08:57 PM IST
- कई दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद ताजनगरी आगरा में झमझम हुई बारिश ने मौसम को बेहद सुहावना कर दिया। बारिश की खुशी में बच्चों से बड़ों तक नजारा लेने घर के बाहर निकल गए। देखिए आगरा की बारिश की शानदार तस्वीरें।

1/5 आगरा में तेज गर्मी के बीच पड़ी बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है।

2/5 बारिश के दौरान काफी लोग घर से बाहर भी निकले हुए थे जिन्होंने जमकर सुहावने मौसम का आनंद लिया।

3/5 हालांकि, बारिश के दौरान काफी लोग काम पर भी निकली थे जिन्हें भीगते हुए घर लौटना पड़ा।

4/5 आगरा में तेज गर्मी के बीच पड़ी झमाझम बारिश लोगों को फौरी राहत तो पहुंचा गई है।

5/5 आगरा की बारिश में आनंद लेते हुए एक मासूम बच्ची।