कोरोना लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर दौड़ने लगी भीड़, देखें तस्वीरें
Smart News Team, Last updated: 02/06/2020 09:03 PM IST
कोरोना लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर रौनक लौट आई है। मगर चिंता की बात यह है कि इस भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है, जिससे कोरोना को हराना और मुश्किल हो जाएगा। आगरा में सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ दिखी और लोगों की चहल-पहल भी। मगर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता दिख रहा है।

1/6 एक पिक-अप वैन में सवार यात्री। सोशल डिस्टेंसिंग ने तोड़ा दम।

2/6 लॉकडाउन में छूट मिलते ही सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ दिखने लगी।
_1591110932992.jpeg)
3/6 यातायात नियमों का पालन करते गाड़ी वाले और बाइक सवार।
_1591110933042.jpeg)
4/6 तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अब पहले की तरह सड़कों पर चहल-पहल शुरू हो गई है।

5/6 ऑटो में सवार यात्री।

6/6 रिक्शा पर दो-दो यात्री हैं। ऐसी स्थिति में कहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।