योग दिवस फोटो: आगरा वासियों ने किया योग, कोरोना काल में फिट रखने का लिया संकल्प
Smart News Team, Last updated: 21/06/2020 09:42 AM IST
- कोरोना संकट के बीच आज (रविवार) सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते और अपने-अपने घरों में रहकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) मनाया जा रहा है। बिना किसी की भीड़ और जमावड़े के इस साल योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। ताजनगरी आगरा में भी लोगों ने आज योग किया और खुद को फिट रखने का संकल्प लिया। आगरा में लोगों ने योग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा।

1/5 आगरा में अपने घरों की छत पर योग करते परिवार के सदस्य…

2/5 योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया और तभी से हर वर्ष उस दिन को योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह पहला मौका है जब इसे डिजिटल तरीके से या यूं कहें कि सीमित तरीके से मनाय जा रहा है।

3/5 आगरा के जयपुर हाउस में योग करते हुए।

4/5 सोसाइटी के पार्क में योग करते हुए। यहां ध्यान देने वाली बात है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

5/5 आगरा के लोगों ने योग कर खुद को फिट रखने का संकल्प लिया।