भारत के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन को देखा? यहां देखें पहली झलक और खूबियां
Smart News Team, Last updated: 11/06/2020 08:12 PM IST
- बुधवार को देश का सबसे शक्तिशाली और मेड इन इंडिया 12 हजार हॉर्स पावर लोकोमोटिव (इंजन) आगरा स्टेशन पहुंचा। मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री में बने इस स्वेदेशी इंजन का अवलोकन मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। देखिए भारत के पावरफुल ट्रेन इंजन की खास फोटो।

1/7 देश का सबसे शक्तिशाली और मेड इन इंडिया 12 हजार हॉर्स पावर लोकोमोटिव (इंजन)

2/7 मेड इन इंडिया 12 हजार हॉर्स पावर लोकोमोटिव (इंजन) सभी मंडलों में ट्रायल के लिए जा रहा है।

3/7 भारतीय रेलवे का यह इंजन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है।

4/7 इस स्वदेशी इंजन की कुल लंबाई 39 मीटर है और इसके दोनों ओर बने ड्राइवर केबिन अत्याधुनिक व एयरकंडीशन सुविधा से लैस हैं।

5/7 मधेपुरा में तैयार हुआ यह इंजन 5200 टन भार वाली मालगाड़ी को आसानी से दौड़ सकता है।

6/7 इंजन में जीपीएस की सुविधा भी दी गई है जिसकी मदद से रेलवे को पल पल की खबर रहेगी।

7/7 नए शक्तिशाली इंजन में माइक्रोफोन और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।