साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा रेड्डी के संग किया ताज का दीदार
Smart News Team, Last updated: 06/03/2021 12:13 PM IST
- साउथ के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ शनिवार को ताजमहल के दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे. अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी को आज 10 साल पूरे हो गए है. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने अपने केरियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री (टॉलीवुड) से 2003 में आने वाली फिल्म 'गंगोत्री' से की थी. अलु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में अपनी दोस्त स्नेहा रेड्डी से शादी की थी.

1/4 साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ शनिवार को ताजमहल को देखा.
_1615009934724.jpeg)
2/4 अभिनेता अलु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को स्नेहा रेड्डी से शादी की थी.

3/4 अल्लू अर्जुन ने अपने फिल्मी केरियर की शुरुआत फिल्म 'गंगोत्री' से की थी.
_1615009934920.jpeg)
4/4 अभिनेता अल्लू अर्जुन की शादी को आज 10 साल पूरे हो गए है.