ताज महल, आगरा किला अनलॉक, पहले दिन 1483 पर्यटक, 25 विदेशी टूरिस्ट, देखें फोटो

Smart News Team, Last updated: 21/09/2020 10:30 PM IST

कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते लगभग 6 महीने से बंद ताजमहल और आगरा किला सोमवार को खुल गए. इस दौरान पहले दिन सुबह और शाम की पारियों में 1483 पर्यटक ने इस प्यार की निशानी का दीदार किया. इसके अलावा 25 विदेशी टूरिस्ट भी ताजमहल को देखने पहुंचे.जबकि आगरा किले में 243 भारतीय और पांच विदेशी पर्यटक आए. उदयपुर से आई तान्या ने कहा कि उन्हें ताज से खूबसूरत कुछ नहीं लगता है. इसीलिए वे एक दिन पहले अकेले ही आगरा आ गई थी. इसके अलावा हापुड़ के दिनेश कुमार ने कहा कि वे घर पर बोर हो रहे थे. इसलिए परिवार के साथ ताज का दीदार करने आ गए. 
कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक में खुले ताजमहल का दीदार करने आई विदेशी युवतियां सेल्फी लेते हुए
1/5 कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक में खुले ताजमहल का दीदार करने आई विदेशी युवतियां सेल्फी लेते हुए
कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक में खुले ताजमहल के पहले दर्शक बने ताइवान के चिमीलिया और उनके बाद भारत से आगरा की प्रतिभा तालान.
2/5 कोरोना लॉकडाउन के बाद अनलॉक में खुले ताजमहल के पहले दर्शक बने ताइवान के चिमीलिया और उनके बाद भारत से आगरा की प्रतिभा तालान.
ताजमहल का दीदार करने आई उदयपुर की तान्या
3/5 ताजमहल का दीदार करने आई उदयपुर की तान्या
हापुड़ के दिनेश कुमार
4/5 हापुड़ के दिनेश कुमार
अनलॉक के बाद ताजमहल में खूबसूरत पलों को सेल्फी के जरिये कैद करता परिवार
5/5 अनलॉक के बाद ताजमहल में खूबसूरत पलों को सेल्फी के जरिये कैद करता परिवार