घर में जेवर और नगदी लूटकर भाग रहे थे चोर, महिला की बहादुरी ने कराया गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 8:25 PM IST
आगरा के एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर में चोरों द्वारा फौजी जगवीर सिंह के घर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. फौजी जगवीर सिंह के घर में घुसकर दो चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया और सोने चांदी का सामान चोरी कर लिया.
घर में जेवर और नगदी लूटकर भाग रहे थे चोर, महिला की बहादुरी ने कराया गिरफ्तार

 आगरा के एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर में चोरों द्वारा फौजी जगवीर सिंह के घर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. फौजी जगवीर सिंह के घर में घुसकर दो चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ दिया और सोने चांदी का सामान चोरी कर लिया. हालांकि, घर की महिला यानी फौजी की पत्नी कुसुमा देवी की बहादुरी के कारण दोनों चोरों को पकड़ लिया गया और पुलिस में मामले की सूचना भी दी गई. पुलिस ने चोरों को हिरासत में ले लिया है और उसने पूछताछ भी की.

बताया जा रहा है कि सामान लूटने के बाद चोर वहां से भागने लगे, लेकिन कुसुमा देवी ने उनकी आवाजें सुन लीं. ऐसे में उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया. उस चोर ने कुसुमा देवी को लात भी मारी, लेकिन उन्होंने चोर को नहीं छोड़ा. यह देखकर दूसरा चोर वहां से जेवर और पैसे लेकर भाग गया. लेकिन बाद में कुसुमा देवी ने परिजनों को जगा दिया और आरोपी को भी पकड़ लिया. मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ भी की.

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली टैमीफ्लू टैबलेट

चोरी की यह घटना तकरीब चार बजे के आसपास की बताई जा रही है. उस दौरान फौजी के घर में सभी सो रहे थे, तभई जगवीर के घर में पीछे की टूटी दीवार को फांदकर चोर अंदर घर में घुस गए. उन्होंने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया और सोने चांती के जेवरात और नकदी लूट ली. लेकिन चोरों की खटपट की आवाजें सुनकर कुसुमा देवी जाग गईं और उन्होंने भागते हुे एक चोर को पकड़ लिया. कुसुमा देवी के शोर मचाने पर घर के साथ-साथ पड़ोस के लोग भी जाग गए थे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें