आगरा आज का राशिफल 6 मार्च: वृश्चिक और मकर राशि वालों को होगी धन की प्राप्ति
- जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक आगरा और आसपास का आज का राशिफल 06 मार्च 2021.

आगरा. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा का आज का राशिफल 06 मार्च 2021.
मेष. आज वाहन धीमे चलाएं, चोट लग सकती है. कर्ज के कारण मन तनाव ग्रस्त रहेगा. धन सम्पत्ति का विवाद हो सकता है. (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृष. आज गृहस्थ जीवन में खुशियों का संचार होगा. व्यापारिक सहयोगी मददगार सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्चाधिकारियों का वरदहस्त रहेगा. (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो)
मिथुन. आज शत्रु के झांसे में न आएं धोखा हो सकता है. दूर देश से मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त होगा. (क, की, कु, के, घ, ड., छ, के, को, ह)
कर्क. आज प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. ससुराल से उपहार एवं धन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में आपके कुशल प्रबंध की सराहना होगी. (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सिंह. आज माता से दूर जाना पड़ सकता है. सुख सुविधा में कमी आएगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सामान चोरी हो सकता है. (मा, मी, मु, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कन्या. आज व्यापारिक योजना फलीभूत होगी. व्यय करते समय जमा पूंजी का ख्याल नहीं रहेगा. शत्रु पक्ष आपके आगे झुकेगा. (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठा, पे, पो)
तुला. आज सामाजिक कार्यों में सहभागिता करेंगे. परिवार में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वृश्चिक. आज राजनीतिक पद एवं कद बढ़ेगा. धन एवं मान प्राप्त होगा. व्यापार में कुछ शुभ घटित होगा. कार्य का निर्णय समझदारी से लें. (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धनु. आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. नकारात्मकता से बाहर निकलें, मुसीबत में फंस सकते हैं. सामान चोरी हो सकता है. (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
मकर. आज अतिथि का आगमन होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी में अधीनस्थ के कारण अपमान हो सकता है. आर्थिक मदद मिलेगी. (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी)
कुम्भ. आज अभिनय के बल पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा बढ़ेगी. नौकरी में मन चाहा कार्य मिलेगा. (गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा)
मीन. आज पूजा में अरुचि रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा आप स्वविवेक से दूर करने में सफल होंगे. मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. (दी, दू, थ, झ, ञ्च, दे, दो, चा, ची)

अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 5 मार्च: मेष राशि के लोग पैसों के लेनदेन में रहें सावधान
बम की सूचना पर खाली करवाया ताजमहल, दहशत में लोग, पुलिस तलाश में जुटी
आगरा आज का राशिफल 4 मार्च: मीन राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
आगरा आज का राशिफल 3 मार्च: मीन राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान