आगरा आज का राशिफल 10 जनवरी: धनु राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
- व्यक्ति को दैनिक राशिफल के जरिए आने वाले कल का आभास होता है. इसलिए जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक आगरा आसपास का आज का राशिफल 10 जनवरी 2021.

आगरा. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा का आज का राशिफल 10 जनवरी 2021.
मेष. आज वाहन तीव्र गति से ना चलाएं दुर्घटना हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मिथ्या आरोप लग सकता है. किसी दूर देश में बसे प्रिय जन के चिंता सताएगी. (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृष. आज प्रेम प्रसंग का चक्कर चल सकता है. गृहस्थ जीवन में आपसी प्रेम में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य एवं अनुभव की सराहना होगी. धन प्राप्त होने के योग बनेंगे. (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो)
मिथुन. आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. घर में व्याप्त क्लेश का समाधान होगा. किसी प्रिय जन से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. राजनीतिक प्रभाव एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. (क, की, कु, के, घ, ड., छ, के, को, ह)
कर्क. आज किसी विपरीत लिंग के साथी के प्रति प्रेम भाव प्रकट करने की जल्दबाजी ना करें. धन संबंधी समस्या तनाव एवं चिंता का कारण बनेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सिंह. आज माता से मूल्यवान उपहार प्राप्त होगा. नव निर्माण की योजना सफल होगी. लंबी यात्रा करने से बचें. किसी अंजान व्यक्ति से धोखा मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में जन सहयोग प्राप्त होगा. (मा, मी, मु, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कन्या. आज नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. गृहस्थ जीवन में आया तनाव दूर होगा. मन उत्साह से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में साहस का परिचय देंगे. (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठा, पे, पो)
तुला. आज धन संबंधी समस्या पारिवारिक कलह का कारण बनेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण बाधा आने से मन खिन्न हो सकता है. अभिनय की दुनिया से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वृश्चिक. आज कार्य क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलेगी. वाहन सुख में वृद्धि होगी. व्यापार में पूंजी निवेश कर सकते हैं. आय के नए स्रोत खुलेंगे. उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धनु. आज अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. दूर देश की यात्रा के योग बनेंगे. किसी विदेशी मित्र से धन लाभ होगा. सुख सुविधा पर धन अधिक खर्च होगा. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है. (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
मकर. आज कार्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिलने के योग हैं. व्यापारिक समझौता होने से आय भरने के योग बनेंगे. भूमि क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी)
कुम्भ. आज शासन सत्ता का सहयोग लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की भूमिका बनाने में व्यस्त रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा. (गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा)
मीन. आज किसी प्रिय जन से शुभ समाचार मिलेगा. धन आते-आते रुक सकता है. किसी राजनीतिक अभियान एवं आंदोलन का नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. (दी, दू, थ, झ, ञ्च, दे, दो, चा, ची)

अन्य खबरें
'ताजमहल' को संवारने के लिए सरकार की सौगात, 1420 करोड़ रुपये का विजन प्लान तैयार
आगरा आज का राशिफल 9 जनवरी: वृष राशि वालों के रुके काम होंगे पूरे
आगरा आज का राशिफल 8 जनवरी: कन्या राशि के लोग वाणी का रखें खास ध्यान वरना...
आगरा आज का राशिफल 7 जनवरी: मेष राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ