आगरा आज का राशिफल 21 अगस्त: तुला राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
- जानिए सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 21 अगस्त, 2020.
_1597934852768_1597934860777.jpg)
जन्मकुंडली का इंसान के जीवन में गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 21 अगस्त, 2020.
मेष - आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. गहरे पानी में जाने से बचे. किसी प्रियजन से तनाव मिलेगा.
वृष - आज प्रेम प्रसंग में समय व्यतीत होगा. व्यापार में संतान का सहयोग मिलेगा. शुभ समाचार कहीं से प्राप्त होगा.
मिथुन - आज किसी अभिन्न मित्र से अकारण तनाव मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अत्याधिक व्यस्तता रहेगी. वाहन प्रयोग में सावधानी बरते.
कर्क - आज अत्याधिक जोखिम न ले. किसी समस्या में फंस सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वाहन सुख उत्तम होगा.
सिंह - आज किसी कार्य में अचानक व्यवधान आ सकता है. पैतृक संपत्ति मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
कन्या - आज राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूरी होगी. विरोधी पक्ष परास्त होंगे. धन लाभ होगा.
तुला - कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी. स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. गृहस्थ सुख उत्तम रहेगा. यात्रा का योग है.
वृश्चिक - आज किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. जीवन साथी संग सुखद समय बीतेगा.
धनु - आज कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घटेगी जिससे आपका प्रभाव और मान बढ़ेगा. राजनीति में पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी.
मकर - कोई प्रिय समाचार मिल सकता है. तनाव दूर होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आत्यात्मिक व्यक्ति से भेंट होगी.
कुंभ - आज वाहन धीमें चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. गहरे पानी में जाने से बचे. अन्यथा घातक हो सकता है.
मीन - आज गृहस्थ सुख उत्तम रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. प्रेम संबंधों में आकर्षण बढ़ेगा. उपहार लाभ होगा.

अन्य खबरें
आगरा: मुहर्रम के मौके पर जूम एप पर होंगी मजलिसें , नहीं निकलेंगे ताजिया
आगरा: यूपी के 40 आईटीआई का होगा निजीकरण, फीस में होगा इजाफा
आगरा आज का राशिफल 20 अगस्त: सिंह राशि वालों की होगी किसी स्पेशल से मुलाकात
आगरा: ताजनगरी में 23 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 14 नए मरीज मिले