आगरा आज का राशिफल 23 फरवरी: मीन राशि वाले यात्रा करने से बचें, वरना…
- जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक आगरा आसपास का आज का राशिफल 23 फरवरी 2021.
_1614041733215_1614041746481.jpg)
आगरा. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा का आज का राशिफल 23 फरवरी 2021.
मेष. आज मन से भय दूर होगा. साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. व्यापार में उन्नति के साथ प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा.
वृष. आज किसी प्रियजन से अकारण अनबन हो सकती है. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. मांगलिक कार्य में सहभागिता करेंगे.
मिथुन. आज नौकरी में अधीनस्थ से सहयोग प्राप्त होगा. घर में सुख सुविधाओं की वस्तु ला सकते हैं. राजनीति में प्रभाव रहेगा.
कर्क. आज विदेश यात्रा पर जाने की पुरानी इच्छा पूरी होगी. खराब आर्थिक स्थिति चिंता एवं कष्ट का कारण बनेगी.
सिंह. आज प्रेम प्रसंग में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. व्यापार में नए मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
कन्या. आज सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. उपहार मिलेगा.
तुला. आज उच्च शिक्षा प्राप्ति की बाधा दूर होगी. किसी अतिथि के आगमन से परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
वृश्चिक. आज गुप्त रोग गम्भीर रूप ले सकता है. सजग रहें. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा चोट लग सकती है.
धनु. आज जीवन साथी से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. किसी विपरीत लिंग के साथी से नजदीकियां बढ़ेगी. वाहन सुख बढ़ेगा.
मकर. आज धन सम्बन्धी समस्या का समाधान होगा. किसी पुराने मुकदमे से बरी होंगे. व्यापारिक साझेदारी लाभकारी सिद्ध होगी.
कुम्भ. आज संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में हानि का भय सताता रहेगा. यात्रा में गीत संगीत का आनंद लेंगे.
मीन. आज यात्रा पर जाने से बचें अन्यथा कष्ट उठाना पड़ सकता है. निर्माण सम्बन्धी कार्य गति पकड़ेगा.
_1614041951673.jpeg)
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 22 फरवरी: सिंह राशि वाले लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 21 फरवरी: सिंह राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 20 फरवरी: कर्क राशि वालों को होगी रुके हुए धन की प्राप्ति
आगरा आज का राशिफल 19 फरवरी: वृष राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ