आगरा आज का राशिफल 24 अगस्त: कर्क राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
- जानिए सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 24 अगस्त, 2020.
_1598198570457_1598198577866.jpg)
जन्मकुंडली का इंसान के जीवन में गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 24 अगस्त, 2020.
मेष- आज किसी विपरीत लिंग साथी से धन और उपहार का लाभ होगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. तनाव दूर होगा.
वृष- आज बंधन मुक्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके न्याय की सराहना होगी. दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा.
मिथुन- आज संतान सुख मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में सूझ बूझ की सराहना होगी.
कर्क- आज भूमि भवन संबंधी कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. माता के स्वास्थ्य के प्रचि सचेत रहें. स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
सिंह- परिवार में आया तनाव दूर होगा. साहसिक कार्यों के लिए आपकी सराहना होगी. व्यापार में धन लाभ का योग.
कन्या- आज धन संबंधी समस्या तनाव देगी. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रयास असफल होंगे.
तुला- आज यात्रा के योग बने हैं. श्रद्धा और भक्ति में वृद्धि होगी. स्वास्थ उत्तम रहेगा. पुरानी समस्या का समाधान होगा.
वृश्चिक- सुख सुविधा पर धन अधिक खर्च होगा. ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है. व्यापार में आय कम खर्च अधिक होगा.
धनु- आज अतिथि के आगमन से मन प्रसन्न होगा. जीवन साथी से सहयोग मिलेगा. मनोरंजन का सुख उठाएंगे.
मकर- आज शासन सत्ता से लाभ मिलेगा. पिता से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.
कुंभ- आज किसी आध्यात्मिक व्यक्ति से मार्गदर्शन मिलेगा. भोग विलास की वस्तुओं में वृद्धि होगी. व्यापार में बाधा दूर होगी.
मीन- आज सांप के काटने का भय रहेगा. गहरे जल में न जाएं, खतरा हो सकता है. शेयर लॉटरी व रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

अन्य खबरें
आगरा: जोंस मिल धमाके में एक और आरोपी की जमानत खारिज, केदार समेत आधा दर्जन आरोपी
आगरा आज का राशिफल 23 अगस्त: मेष राशि के लोगों को होगा कारोबार में बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 22 अगस्त: वृष राशि वालों को मिलेगा सुखद समाचार
आगरा से अक्टूबर में शुरू होंगी पांच शहरों की फ्लाइट