आगरा आज का राशिफल 24 फरवरी: कर्क राशि वालों को हो सकती है धन की प्राप्ति
- व्यक्ति को दैनिक राशिफल के जरिए आने वाले कल का आभास होता है. इसलिए जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक आगरा आसपास का आज का राशिफल 24 फरवरी 2021.
_1614127353281_1614127373315.jpg)
आगरा. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा का आज का राशिफल 24 फरवरी 2021.
मेष. आज वाहन तकलीफ दे सकता है. कार्यक्षेत्र में अकारण वाद-विवाद हो सकता है.भूमि सम्बन्धी क्रय विक्रय में धन लाभ होगा.
वृष. आज मन में सकारात्मक विचार अधिक रहेंगे. भाईचारा बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपके साहस और पराक्रम की खूब सराहना होगी.
मिथुन. आज पैतृक धन सम्पत्ति पारिवारिक क्लेश और विवाद का कारण बनेगी. कार्यक्षेत्र में क्रोध बनी बात बिगाड़ सकता है. संयम रखें.
कर्क. आज शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. धन एवं उपहार प्राप्त होने के योग बनेंगे. पदोन्नति के योग हैं.
सिंह. आज अकारण मन खिन्न हो सकता है. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी. दूर देश से चिंताजनक समाचार प्राप्त हो सकता है.
कन्या. आज आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकारी में उच्चाधिकारी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापारिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे.
तुला. आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होंगे. सुखद यात्रा होगी.
वृश्चिक. आज पूजा में अरुचि रहेगी. पिता से अकारण मतभेद हो सकते हैं. बने कार्य में बाधा आने से मन खिन्न हो सकता है.
धनु. आज अप्रिय समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में मिथ्या आरोप लग सकते हैं. किसी प्रियजन से अकारण मतभेद हो सकते हैं.
मकर. आज गृहस्थ जीवन में आया तनाव दूर होगा. प्रेम प्रसंग में निकटता बढ़ेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति होगी.
कुम्भ. आज मुकदमे में विजय मिलेगी. धन सम्बन्धी समस्या का समाधान होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. मांगलिक कार्य का आमत्रंण मिलेगा.
मीन. आज संतान से सुख मिलेगा. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. व्यर्थ में मन भयभीत रहेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं.
_1614127757184.jpeg)
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 23 फरवरी: मीन राशि वाले यात्रा करने से बचें, वरना…
आगरा आज का राशिफल 22 फरवरी: सिंह राशि वाले लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 21 फरवरी: सिंह राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 20 फरवरी: कर्क राशि वालों को होगी रुके हुए धन की प्राप्ति