आगरा आज का राशिफल 29 अगस्त: कर्क राशि वालों को गुप्त रोग कर सकता है परेशान
- जानिए सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 29 अगस्त, 2020.

आगरा आज का राशिफल 29 अगस्त
राशिफल का हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है. ज्योतिषों के अनुसार राशिफल से भविष्य का पता लगाया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 29 अगस्त, 2020
मेष - आज पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. बेरोजगारों को रोजगार मिलने में बाधा आएगी. पूजा में मन नहीं लगेगा.
वृष- आज मन गलत कार्यों की ओर भागेगा. सर्पदंश से सचेत रहें. अन्यथा नुकसान हो सकता है. दूर देश की यात्रा कर सकते हैं.
मिथुन- आज किसी विपरीत लिंग साथी से भ्रम के कारण विवाद हो सकता है. विवाह की बात बनते-बनते रुकेगी. नौकर का सुख प्राप्त होगा.
कर्क- आज गुप्त रोग तनाव देगा. व्यापार में भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी. किसी अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करें. ननिहाल पक्ष से तनाव मिलेगा.
सिंह - आज संतान पक्ष से सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. प्रेम प्रसंग में समय बर्बाद होगा. पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. धन लाभ का भी योग है.
कन्या - आज भूमि विवाद सिरदर्द बन सकता है. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करेंगे. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ से तनाव मिल सकता है.
तुला- आज फोर्स से जुड़े लोग सजग रहें. शत्रु घात कर सकता है. किसी प्रियजन से मिलन होगा. बेरोजगारों को तनाव मिलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
वृश्चिक - स्वास्थ्य खराब हो सकता है. पारिवारिक विवाद मुकदमे का रूप ले सकता है. प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. खराब व्यक्तित्व की छवि बनेगी.
धनु -आज नौकरी में झूठा आरोप लग सकता है. वाहन धीमे चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. मन बुरे कार्यों और व्यसन की ओर भागेगा. आय कम होगी.
मकर - अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपके शोध कार्यों की विदेश में सराहना होगी. गृहस्थ सुख में बाधा आएगी. कोई अप्रिय समाचार से मन खिन्न होगा.
कुंभ - आज शेयर लॉटरी से धन लाभ हो सकता है या फिर रुका धन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
मीन- आज कार्यक्षेत्र में नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार में आ रही बाधा दूर होगी. प्रेम संबंधों में शक बढ़ेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग हैं.

अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 28 अगस्त: वृश्चिक राशि के कारोबारियों होगा बंपर लाभ
रिया चक्रवर्ती का आगरा कनेक्शन, ताजनगरी में मिली थी करियर को उड़ान
आगरा आज का राशिफल 27 अगस्त: मेष राशि के लोग वाहन चलाते हुए रहें सावधान
आगरा: कोरोना संक्रमण का कहर जारी, DVVNL विभाग में एक कोरोना पॉजिटिव