आगरा आज का राशिफल 30 दिसंबर: मिथुन राशि के लोग लेनदेन में रहें सावधान
- व्यक्ति को दैनिक राशिफल के जरिए आने वाले कल का आभास होता है. इसलिए जानिए सूर्योदय और सूर्यास्त के मुताबिक आगरा आसपास का आज का राशिफल 30 दिसंबर 2020.

आगरा. जन्मकुंडली का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से व्यक्ति को भविष्य का आभास होता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय और सूर्यास्त के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा का आज का राशिफल 30 दिसंबर 2020.
मेष. आज किसी जोखिम पूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी.
वृष. आज पैतृक धन सम्पत्ति का विवाद हल होगा. कान सम्बन्धी रोग पीड़ा एवं कष्ट देगा.
मिथुन. आज सुखद समय बीतेगा. माता से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. धन के लेन देन में सजगता बरतें. कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी.
कर्क. आज भौतिक सुख सुविधा पर व्यय अधिक होगा. विदेश में बसे प्रियजन की चिंता सताएगी. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ बनी रहेगी.
सिंह. धन एवं उपहार प्राप्त होने से मन प्रसन्न होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त होगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
कन्या. आज नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. गृहस्थ जीवन में मधुरता आएगी. धन एवं सम्पत्ति प्राप्त होने आ रहीं बाधा दूर होंगी.
तुला. आज पूजा आराधना में व्यवधान आ सकता है. पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन खिन्न होगा. मान सम्मान मिलेगा.
वृश्चिक. आज स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग रहें, अन्यथा किसी गम्भीर रोग की चपेट में आ सकते हैं. शेयर लॉटरी से धन प्राप्त होगा.
धनु. आज विवाह योग्य लोगों को विवाह से सम्बन्धित शुभ समाचार प्राप्त होगा. व्यापार में महत्वपूर्ण समझौते होने के योग हैं.
मकर. आज प्रिय समाचार प्राप्त होगा. राजनीतिक विरोधी परास्त होंगे. कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता मिलने के योग बनेंगे.
कुम्भ. आज प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा. मित्र मददगार सिद्ध होंगे.
मीन. आज माता का खराब स्वास्थ्य चिंता का सबब बनेगा. यात्रा में सजग एवं सावधान रहें, अन्यथा कीमती सामान चोरी हो सकता है.

अन्य खबरें
ताजमहल में मुख्य मकबरे के दीदार के लिए पर्यटकों में बढ़ा क्रेज
नए साल पर 100 लोग हो सकते हैं एकत्रित, मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना
आगरा : राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में अकोला के तुलाराम ने जीता गोल्ड
आगरा आज का राशिफल 29 दिसंबर: कन्या राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ