आगरा आज का राशिफल 4 अगस्त: मकर राशि के लोगों को होगा अपार धन लाभ
- जानिए सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 4 अगस्त, 2020.
_1596448920452_1596448948061.jpg)
जन्मकुंडली का व्यक्ति के जीवन में गहरा असर पड़ता है. राशिफल से इंसान को निकट भविष्य का आभास हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं सूर्योदय से सूर्यास्त के अनुसार, आगरा आज का राशिफल 4 अगस्त, 2020.
मेष - आज कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. रोजगार और व्यापार के अवसर प्राप्त होंगे.
वृष- आज कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बनेंगे. किसी कार्य में अतिव्यस्त रहेंगे. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा.
मिथुन- आज किसी अनजान व्यक्ति से धोखा हो सकता है. यात्रा में कष्ट और परेशानी का सामना करना पड़ेगा. धन लाभ.
कर्क- आज गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा. ससुराल पक्ष से धन लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनने के योग हैं.
सिंह - आज आप भय मुक्त होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा से धन लाभ होगा. ननिहाल पक्ष से धन और उपहार का लाभ होगा.
कन्या -आज किसी विपरीत लिंग साथी से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. रुके कार्य में सफलता, नौकरी में सहयोगी लाभकारी होंगे.
तुला- आज उदर पीड़ा हो सकती है. वाहन सुख उत्तम रहेगा. माता से धन और उपहार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में तनाव मिलेगा.
वृश्चिक - आज व्यापार में धन लाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. यात्रा में समान चोरी का भय. प्रियजन से धन मिलेगा.
धनु -आज आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. नौकरी में अधीनस्थों से वाद विवाद हो सकता है. वाहन तेज गति से न चलाएं.
मकर - आज किसी राजनीतिक व्यक्ति से भेंट होगी. व्यापार में आय अच्छी होगी. मनपसंद भोजन मिलेगा. धन लाभ का योग.
कुंभ - आज कार्यक्षेत्र में अधिक भागदौड़ रहेगी. दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं. भोग विलास पर धन व्यय होगा.
मीन - आज कोई मनोकामना पूरी होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. धन लाभ होगा. गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा.

अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 3 अगस्त: मिथुन राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा आज का राशिफल 2 अगस्त: कुंभ राशि वालों को होगा व्यापार में धन लाभ
आगरा में लॉकडाउन में मनेगी ईद, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह
आगरा आज का राशिफल 1 अगस्त: मीन राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ