आगरा: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ ने बचाई गंभीर मरीज की जान

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Oct 2020, 7:19 AM IST
  • आगरा के फिरोजाबाद से घायल मरीज को लेकर दिल्ली निकली एंबुलेंस कर्मियों ने मरीज का रास्ते में ही इलाज किया. जिसके कारण दिल्ली पहुंचते-पहुंचते मरीज की हालत में काफी सुधार आ गया है. डॉ. ने मरीज को खतरें से बाहर बताया है. 
आगरा: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ ने बचाई गंभीर मरीज की जान. 

आगरा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही निःशुल्क एएलएस एंबुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई है. सर की चोट और अत्याधिक खून बहने के कारण बेहोशी की हालत में मिले कृष्णा को रास्ते में ही डॉक्टर के निर्देश पर एएलएस एंबुलेंस कर्मियों ने चिकित्सा सहायता दी. जिसके बाद रास्ते में ही मरीज की हालत में सुधार हुआ और मरीज को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

फिरोजाबाद के जसराना निवासी कृष्णा को बुधवार को हेड इंजरी के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मरीज का ज्यादा खून बह जाने से उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया. 

शिक्षा नीति 2020: UP के विश्वविद्यालयों में 2021-22 सत्र से M.Phill कोर्स होगा बंद

एएलएस एंबुलेंस सेवा के ईएमटी अजय और पायलट अंकित कुमार मरीज को लेकर दिल्ली के लिए निकल गये. मरीज बेहोश था. बल्ड प्रेशर और पल्स काफी कम थे. इसके बाद ईएमटी अजय ने कॉल सेंटर में मौजूद डॉक्टर से फोन पर बातचीत की. डॉ. आमिर के निर्देश पर ईएमटी अजय ने मरीज का रास्ते में इलाज करना शुरु कर दिया. सबसे पहले डॉ के निर्देश पर मरीज को ग्लूकोज और ऑक्सीजन देना शुरू किया. साथ ही आवश्यक दवाएं भी दी गयी.

UP Police सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा होगी जल्द, 9593 SI पद हैं खाली

फिरोजाबाद से दिल्ली तक 250 किलोमीटर का सफर पूरा करने में एंबुलेंस लगभग 4 घण्टे का समय लगा. ईएमटी अजय के द्वारा रास्ते में दिये उपचार के कारण एम्स पहुंचते-पहुंचते मरीज की हालत में काफी शुधार आ गया था. जिसके बाद मरीज को होश भी आ गया. एम्स में बेड न होने पर कारण मरीज कृष्णा को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज शुरू करा दिया गया है. मरीज के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का शुक्रिया अदा किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें