आगरा: ताजनगरी में 23 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 14 नए मरीज मिले
- मंगलवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2367 हुई. कुल 14 नए संक्रमित मरीज मिले.1949 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मौत का आंकड़ा 104 तक पहुंच गया है. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

आगरा. आगरा में कोरोना का संक्रमण जारी है. मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 2367 तक पहुंच गई है. कुल 14 नए संक्रमित मरीज मिले. अब तक 1949 मरीज ठीक हो चुके हैं. शहर और देहात का इलाका मिलाकर कुल 155 कन्टेनमेंट जोन्स अभी एक्टिव है. मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर 82.27% है.
जिला प्रशासन द्वारा जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में कुल 104 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में किसी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है. नए जानकारी मुताबिक, 316 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. 316 मरीजों में से 200 मरीज होम आइसोलेशन में है. आगरा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 83 हजार से ज्यादा लोगो की जांच हो चुकी हैं.
आगरा: कोराना ने लगाया त्योहार पर ग्रहण, मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिये का जुलूस
बीते दिन मंडलायुक्त कार्यालय के एक प्रशासनिक अधिकारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंडलायुक्त कार्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया. इसी कार्यालय के 25 कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया हैं. कार्यालय को सैनिटाइजशन करके दो दिन के लिए बंद कर दिया है.
आगरा में ट्रैफिक पुलिस का कमाल, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर काट दिया चालान
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की 112 टीम तैनात हैं. बिचपुरी, खेरागढ़, नगला पदी, जीवनीमंडी, नरायच, विभव नगर, बुंदू कटरा, ताजगंज, दयालबाग और कमला नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और जांच हो रही हैं. लोगों की जांच थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स ऑक्सीमीटर से खून की जांच की जा रही है. सर्वे टीम लोगों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करने की सलाह दे रही हैं.
अन्य खबरें
आगरा: कोराना ने लगाया त्योहार पर ग्रहण, मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिये का जुलूस
आगरा में ट्रैफिक पुलिस का कमाल, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर काट दिया चालान
आगरा आज का राशिफल 19 अगस्त: कुंभ राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा: कोरोना संक्रमण का कहर जारी, 23 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 35 नए मरीज मिले