आगरा: 72 घंटों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रही आधी ताजनगरी, परेशान लोग
- ताजनगरी में लोग तीन दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. जीवनी मंडी वाटर वर्क्स के बाहर पाइप टूटने से आधे शहर में पानी की किल्लत रही.
आगरा. ताजनगरी के जीवनी मंडी वाटर वर्क्स के बाहर 28 इंच की पानी की पाइप लीक हो गई थी. जिससे आगरावासियों को तीन दिन से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. पाइप की मरम्मत का काम रविवार को भी नहीं पूरा हो सका. शुक्रवार को पाइप लाइन टूटने के कारण आधे शहर को पानी नहीं मिल पा रहा है.
आगरा के जलकल विभाग को 10 मीटर पाइप का टुकड़ा बदलना था. शहर में लॉकडाउन के कारण कंपनी से पाइप नहीं आया तो विभाग ने जोड़तोड़ से 10 मीटर लंबा पाइप बनाया. जलकल विभाग के सचिव अनवर ख्वाजा ने बताया कि सोमवार सुबह तक ही आगरावासियों को पानी मिल पाएगा.
जलकल विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से काम कर रही है. दो दिन टूटी पाइप को हटाने में लगे जिसके बाद 10 मीटर के पाइप को लगाना था. वहीं लॉकडाउन के कारण कंपनी से पाइप नहीं आ सका.
आगरा: खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिर गए दो मासूम बच्चे, मौत
विभाग के कर्मचारियों ने जलकल विभाग के स्टोर से जुगाड़ करके दो टुकड़े जोड़ पाइप बनाया. वहीं ताजनगरी में बारिश के कारण भी काम में व्यवधान आए.
आगरा: BJP नेता चला रहा था लुटेरों का गैंग, दो बड़ी डकैती का था प्लान, 9 अरेस्ट
जलकल विभाग के सचिव अनवर ख्वाजा ने बताया कि रविवार देर रात तक ही पाइप को वेल्ड कर पाए थे. जिससे सोमवार सुबह जल की आपूर्ति हो पाए. वहीं आगरा के गरीब नगर में भी 30 इंच की पाइप लाइन टूट गई जिसके कारण कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हुई.
अन्य खबरें
आगरा: देहात में लोग हुए लापरवाह, कोरोना संक्रमित कंटेनमेंट जोन बढ़कर हुए 69
आगरा आज का राशिफल 24 अगस्त: कर्क राशि के लोग सेहत का रखें खास ध्यान
आगरा: जोंस मिल धमाके में एक और आरोपी की जमानत खारिज, केदार समेत आधा दर्जन आरोपी
आगरा आज का राशिफल 23 अगस्त: मेष राशि के लोगों को होगा कारोबार में बंपर धन लाभ