आगरा: नकली पेट्रोल- डीजल का गोदाम पकड़ा, अधिकारियों ने 87 हजार लीटर तेल किया जब्त

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Sep 2020, 11:09 PM IST
  • आगरा. आपूर्ति विभाग और बाट माप विभाग ने की कार्रवाई, गोदाम में घुसने से रोका, सख्ती दिखाने पर खोला ताला, 13 टैंक और ड्रम में 87684 लीटर तेल किया जब्त.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

आगरा। आपूर्ति विभाग और बाट माप विभाग की टीम ने आगरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में मोहम्मदपुर में छापा मारकर नकली डीजल-पेट्राल का गोदाम पकड़ा है. यहां से 13 टैंक और ड्रम में 87684 लीटर तेल को जब्त किया है.

टीम को इसके साथ विभिन्न तरह के केमिकलों को मिलाकर बनाने की भी आशंका है. इस मामले में आरोपियों पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरसअल आपूर्ति और बाट माप विभाग की टीम गोदाम पर पहुंची तो यहां के कर्मचारी श्याम लाल निवासी नगला चिचाना ने गोदाम के गेट का ताला बंद कर दिया. जब टीम ने सख्ती दिखाई तब दरवाजा खोला गया. गोदाम में जमीन में सात टैंक बने हुए थे.छह टैंक जमीन के ऊपर थे. 11 भरे हुए ड्रम और 43 खाली ड्रम भी मिले. टैंक और ड्रम में तरल पदार्थ भरा हुआ था.

रात में हुई मारपीट का बदला, बड़े भाई ने छोटे की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या

वहीं श्यामलाल ने बताया कि यह गोदाम फ्रेंड्स आशियाना खंदारी निवासी पंकज माहेश्वरी का है. उसने फोन पर टीम को बताया कि पत्नी अर्चना के नाम पर जूता कंपनियों के लिए केमिकल का कार्य करता था. बीते जून में विष्णु विहार कॉलोन निवासी राजेंद्र शर्मा को किराए पर दिया था. टीम ने नंबर लेकर राजेश से बात करनी चाहिए. लेकिन उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया. नोटिस देकर बुलाने पर भी पंकज और राजेश नहीं आए. इस पर आपूर्ति विभाग ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें