आगरा सर्राफा बाजार 16 जनवरी: सोना गिरा चांदी बढ़ी, आज का भाव, सब्जी मंडी भाव

आगरा में सोना में कमी व चांदी के भाव में 16 जनवरी को दर्ज की गई बढ़त.
आगरा. सोना की मांग में कमी आने से व चांदी की डिमांड में बढ़ने से आगरा सर्राफा बाजार में चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 16 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 230 रुपए प्रति दस ग्राम तक कमी हो गई जबकि चांदी का रेट भी 600 रुपए किलोग्राम तक ऊपर उठ गया. वहीं आगरा की सब्जी मंडी में प्याज की कीमत में कमी आई है. केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है.
आगरा सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव कमी के साथ और चांदी के भाव तेजी के साथ खुले. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48150 रुपए पर खुला. जबकि चांदी में 600 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 52520 रुपए तोला पर खुला. चांदी 66600 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की नजर है.
वहीं आगरा की मंडी में 16 जनवरी को आलू, प्याज, टमाटर और दूसरी सब्जियों के थोक भाव इस प्रकार रहें. मंडी में आलू 28 से 30 रुपए किलो मिल रहा है जो फुटकर 40 रुपए किलो तक बिक रहा है.
प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन का असर प्याज के बढ़ रहे दाम पर दिखा है और उसमें नरमी आई है. प्याज मंडी में 42 से 45 रुपए किलो जबकि खुदरा बाजार में 48 से 52 रुपए किलो मिल रहा है.
आलू-
थोक मंडी में 30 से 32 रुपए किलोग्राम
फुटकर में 35 से 40 रुपए किलो
प्याज-
होलसेल मार्केट में 42 से 45 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 48 से 52 रुपए किलो
शिमला मिर्च-
थोक मंडी में 40 से 42 रुपए किलोग्राम
फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन-
होलसेल मार्केट में 20 से 25 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू-
थोक मंडी में 28 से 32 रुपए किलोग्राम
फुटकर 40 रुपए किलो
फूल गोभी-
होलसेल मार्केट में 24 से 30 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी-
थोक मंडी में 22 से 25 रुपए किलोग्राम
फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी-
होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी-
थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम
फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला-
होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया-
थोक मंडी में 50 से 55 रुपए किलोग्राम
फुटकर 60 रुपए किलो
अदरक-
होलसेल मार्केट में 72 से 75 रुपए किलोग्राम
खुदरा में 100 रुपए किलो
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 16 जनवरी: कर्क राशि वाले ना चलाएं तेज गाड़ी वरना…
कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे थे लोग, आगरा पुलिस ने दिलवाया आसरा
आगरा: डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए का पाठ्यक्रम 25 फीसद हुआ कम
आगरा: VDO और ठेकेदारों के बीच कमीशन के लेनदेन का ऑडियो-वीडियो वायरल