स्मार्ट सिटी की लिस्ट से दूर होता जा रहा है आगरा, सुधार की है अधिक आवश्यकता

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Sep 2020, 11:09 PM IST
  • आगरा. सच्‍चाई अब सर्वे रिपोर्ट खोलती नजर आ रही है. सर्वे रिपोर्ट की रैंकिंग में आगरा तेजी से नीचे आ रहा है. पहले पायदान से दूसरे पर पहुंचा और अब नई रैंकिंग में आगरा देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

आगरा। आगरा का स्मार्ट सिटी योजना में साल 2017 में चयन हुआ था.दो साल पहले देश में आगरा की रैंकिंग 13 से 15 वें नंबर पर रही. सितंबर 2019 में आगरा ने लंबी छलांग लगाई और देश में पहले नंबर पर पहुंच गया. इस साल की शुरुआत में भी पहले नंबर पर था लेकिन अप्रैल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया. आगरा स्मार्ट सिटी लि. के सीईओ निखिल टीकाराम ने बताया कि 80 करोड़ रुपये का फंड राज्य सरकार से नहीं मिला है.इसका असर रैंकिंग पर पड़ रहा है.19 प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है.

आपको बतादें के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट को लेकर आगरा में बातें तो बड़ी-बड़ी हो रही हैं लेकिन हकीकत में धरातल पर कुछ काम भी हुए हैं. इन कामों की सच्‍चाई अब सर्वे रिपोर्ट खोलती नजर आ रही है. सर्वे रिपोर्ट की रैंकिंग में आगरा तेजी से नीचे आ रहा है. पहले पायदान से दूसरे पर पहुंचा और अब शुक्रवार को घोषित नई रैंकिंग में आगरा देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया. जरूरत है सुधार की. बातें कम, काम ज्‍यादा करने की जरूरत है.

रात में हुई मारपीट का बदला, बड़े भाई ने छोटे की पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या

दरसअल आगरा स्मार्ट सिटी लि. की बोर्ड की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. चेयरमैन अनिल कुमार ने 19 प्रोजेक्ट के कार्य को तेजी से पूरा करने के आदेश दिए. 105 करोड़ रुपये से फतेहाबाद रोड का सुंदरीकरण किया जा रहा है. यह कार्य मार्च 2021 में पूरा होगा. इसी तरह से 23 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट नाला बन रहा है. नाला निर्माण से शमसाबाद रोड पर जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी.

चेयरमैन ने सभी कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने और नियमित अंतराल में निरीक्षण के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में 19 कार्य चल रहे हैं. हर कार्य की समय सीमा तय है. निर्धारित अवधि के भीतर कार्यों को पूरा कराया जाए. इस दौरान डीएम प्रभु एन सिंह. सीईओ निखिल टीकाराम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये है टॉप 5 शहरों की रैंकिंग....

वाराणसी, 83.89

अहमदाबाद, 83.17

सूरत, 80.52

आगरा, 79.25

इंदौर, 76.33

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें