टेंशन भरी जिंदगी में शांति का अनुभव कराती है प्रकृति की गोद में बसी कीठम झील
- झील से थोड़ी दूर आगे चलने पर एक पार्क बना है. जहां पर केंटीन भी मौजूद है, जो लोग इस स्थान पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, वह इस पार्क में खाने-पीने के बाद कुछ देर आराम करते हैं.
आगरा अपनी मुगलकालीन इमारतों को लेकर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. चाहे ताजमहल हो या फिर सिंकदरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा का किला और एत्मादौला, इन सभी ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं. लेकिन शहर की चकाचौंद और भीड़भाड़ से दूर एक ऐसा स्थान है, जहां पर जाकर असीमित शांति का अनुभव होता है. इस स्थान का नाम है 'कीठम झील.' आगरा से 22 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसी ये झील हरियाली और पक्षियों की चहचाहट से हमेशा गूंजी रहती है.
रुनकता गांव के पास बसा ये झील क्षेत्र एक पक्षी विहार है, जिसे सूर सरोवर पक्षी विहार के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर पर्यटकों को प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलती है. दूर तक फैला हुआ सिर्फ पानी ही पानी लोगों को काफी आकर्षित करता है. इस झील पर अक्सर पक्षी घूमते नजर आते हैं. पर्यटकों के लिए यह दृश्य बेहद ही मनोरम होता है.
कीठम झील के पास बने पक्षी विहार में स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की 100 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इसके अलावा यहां पर 12 स्तनधारी प्रजाति और 18 सरीसृप पाएं जाते हैं. यहां पर प्रमुख रूप से पक्षियों की स्पूनबिल, साइबेरियन सारस, सरने सारस, ब्राहमनी बत्तख, बार-हेडेड गीसे और गडवॉल्स और शोवेलर्स प्रजातियां पाई जाती हैं. बता दें, यूपी के वन विभाग ने 27 मार्च 1991 को इस पूरे क्षेत्र को राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य घोषित कर दिया था.
बोटिंग: कीठम झील में बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए आपको टिकट खरीदना पड़ता है. झील से थोड़ी दूर आगे चलने पर एक पार्क बना है. जहां पर केंटीन भी मौजूद है, जो लोग इस स्थान पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं, वह इस पार्क में खाने-पीने के बाद कुछ देर आराम करते हैं.
कैसे पहुंचे: आगरा का पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. आप फ्लाइट के जरिए यहां पर पहुंच सकते हैं. आगरा से 22 किलोमीटर दूर रुनकता में स्थित कीठम पहुंचने के लिए आप एयरपोर्ट से कैब या फिर ऑटो ले सकते हैं. कीठम झील के सबसे करीब रुनकता कस्बे का अपना अलग रेलवे स्टेशन है. यहां से आप ऑटो के जरिए कीठम झील पहुंच सकते हैं.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 2 अगस्त: कर्क राशि वालों के व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे
दर्पणों से जड़ा है आगरा का शीश महल, मुगल काल से जुड़ी है कई खास कहानियां
आगरा आज का राशिफल 1 अगस्त: कन्या राशि वालों को हो सकती है धन की प्राप्ति
आगरा के मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव ने खुद की थी शिवलिंग की स्थापना