12 जनवरी से शुरू होगी आगरा और लखनऊ के बीच फ्लाइट, उत्तरी बाईपास का काम होगा शुरू

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 2:56 PM IST
  • आगरा में नए साल के इस खास अवसर पर कई नई योजनाओं की शुरुआत भी होने वाली है. इसमें आगरा और लखनऊ से फ्लाइट का संचालन, उत्तरी बाईपास का निर्माण, नए थानों का खुलना और डीएनए की जांच शुरू होना शामिल है.
नए साल के इस खास अवसर पर कई नई योजनाओं की शुरुआत भी होने वाली है

आगरा. आगरा में नए साल के इस खास अवसर पर कई नई योजनाओं की शुरुआत भी होने वाली है. इसमें आगरा और लखनऊ से फ्लाइट का संचालन, उत्तरी बाईपास का निर्माण, नए थानों का खुलना और डीएनए की जांच शुरू होना शामिल है. बताया जा रहा है कि ताजनगरी में 12 जनवरी से आगरा और लखनऊ के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसके बाद मुंबई, बैंगलूरू, भोपाल और कई शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएगीं.

आगरा में जल्द ही उत्तरी बाईपास का निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है. इसका काम करीब फरवरी माह से शुरू हो सकता है. यह बाईपास यमुना एक्सप्रेस वे और दक्षिणी बाईपास से जोड़ा जाएगा. इस बाईपास के बनने के बाद दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को कहीं और जाने के लिए आगरा शहर में नहीं घुसना पड़ेगा. इसके साथ ही आगरा में छह महीने के अंतर्गत ही डीएनए सेक्शन भी शुरू हो जाएगा. जिसके जरिए जिले में ही डिएनए की जांच आसानी से हो जाएगी.

आगरा में जल्द ही नौ नए थाने भी खुलने वाले हैं, जिसमें बुंदू कटरा, सराय ख्वाजा, ट्रांस यमुना, किरावली, बमरौली कटारा, रुनकता, छलेसर और शाहगंज की एकता पुलिस चौकी शामिल है. इन सभी को थाना बनाने के लिए शासन ने प्रस्ताव मांगा था, जो कि भेजा जा चुका है. इसके अलावा दिल्ली और मुंबई के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम आगरा मंडल में 2021 में ही पूरा कर लिया जाएगा. यह काम मथुरा से आगरा होते हुए ग्वालियर तक किया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें