नए साल पर 100 लोग हो सकते हैं एकत्रित, मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना
- नए साल के खास मौके पर किसी भी आयोजन में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वहीं, पार्टी के दौरान या किसी भी आयोजन में लोगों का मास्क पहनना भी अनिवार्य है. यदि कोई बिना मास्क के आगरा में नए साल पर पाया गया तो उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.

आगरा:देश भर में नए साल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हर कोई नए साल पर होने वाले जश्न की तैयारी में लग गया है. वहीं, हाल ही में आगरा में नए साल को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नए साल के खास मौके पर किसी भी आयोजन में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वहीं, पार्टी के दौरान या किसी भी आयोजन में लोगों का मास्क पहनना भी अनिवार्य है. यदि कोई बिना मास्क के आगरा में नए साल पर पाया गया तो उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.
नए साल के खास मौके पर सार्वजनिक स्थलों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट और क्लब पर कड़ी नजर रखी जाएगी. नए साल पर होने वाले आयोजनों को लेकर शासन ने जिलाधिकारी और एसएसपी को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं. इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों का प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. वहीं, प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जा सकता है.
आगरा : राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में अकोला के तुलाराम ने जीता गोल्ड
प्रशासन से अनुमति के लिए आयोजकों के नाम, पते, मोबाइल नंबर और आयोजन में शामिल होने वालों की सूची देना जरूरी है. वहीं, कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. इसके साथ ही बंद जगहों पर या हॉल की क्षमता के 50 फीसदी लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीएम ने नए साल पर होने वाले आयोजनों के बारे में कहा कि लोग सार्वजनिक स्थलों की जगह अपने-अपने घर में नए साल का सेलिब्रेशन करें तो ज्यादा बेहतर होगा. दूसरी और कार्यक्रम स्थलों पर भी ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार 29 दिसंबर: सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा : राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में अकोला के तुलाराम ने जीता गोल्ड
आगरा आज का राशिफल 29 दिसंबर: कन्या राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी,चांदी स्थिर, क्या है आज का मंडी भाव