आगरा: यूपी के 40 आईटीआई का होगा निजीकरण, फीस में होगा इजाफा

Smart News Team, Last updated: Thu, 20th Aug 2020, 10:35 AM IST
  • यूपी के 40 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने को मंजूरी दे दी गई है. ऐसे में निजीकरण के कारण इनकी फीस में इजाफा भी होगा. ये निजीकरण दो चरणों में होगा.
आगरा: यूपी के 40 आईटीआई का होगा निजीकरण, फीस में होगा इजाफा

आगरा. उत्तर प्रदेश के 40 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो गई है. ये निजीकरण दो चरणों में होगा. पहले चरण में 16 और दूसरे में 24 संस्थानों के निजीकरण पर सहमति बन गई है. नए सत्र से छात्रों का प्रवेश निजी आईटीआई में होगा. हालांकि इसके कारण दाखिला लेने वाले छात्रों पर फीस का बोझ 54 गुना तक ज्यादा पड़ेगा. यानि आईटीआई की पढ़ाई पालीटेक्निक की पढ़ाई से भी ज्यादा महंगी हो जाएगी.

प्रदेश में 307 राजकीय,12 महिला व 2931 निजी आईटीआई हैं. लगातार गिर रही प्रशिक्षण गुणवत्ता सुधारने के लिए निजीकरण का फैसला लिया गया है. यह माना जा रहा है कि निजीकरण के बाद छात्रों को अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निजी हाथों में जाने के बाद शिक्षा व प्रैक्टिकल के स्तर में सुधार होगा. हालांकि सभी आईटीआई का पाठ्यक्रम एक ही रहेगा.

आगरा: ताजनगरी में 23 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा, 14 नए मरीज मिले

आईटीआई की मासिक फीस अभी मात्र 40 रुपए है. निजीकरण के बाद फीस 480 रुपए सालाना से बढ़कर 26 हजार रुपए तक हो जाएगी. जबकि पॉलीटेक्निक से साल भर का डिप्लोमा लेने के लिए अभी लगभग 11 हजार रुपए फीस देनी पड़ती है.

डॉक्टर योगिता गौतम मर्डर केस: हाथ में बाल नाखून में खाल, मरने से पहले बहुत लड़ीं

प्रशिक्षण संस्थानों के निजीकरण का प्रयोग राजस्थान में फेल हो चुका है. वहां वर्ष 2006 में सात पॉलीटेक्निक संस्थानों को निजी सेक्टर को सौंपा गया था. धीरे-धीरे संस्थानों में विवाद शुरू हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. निजीकरण का फैसला प्रशिक्षण की गुणवत्ता को सुधारेगा. सभी संस्थाओं की सूची फाइनल हो गई है. अगले सत्र से प्रवेश शुरू होने की पूरी उम्मीद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें