आगरा में बेमतलब सड़क पर निकले तो पुलिस करेगी चालान, 4392 का कट भी गया

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Jun 2020, 7:41 PM IST
  • कोरोना अनलॉक में बिना काम के बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरती और दनादन चालान काटे। रविवार, सोमवार और मंगलवार को जिले में थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने 4392 वाहनों के चालान किए। इस दौरान 14 हजार से ज्यादा वाहनों की जांच की गई।
आगरा न्यूज: कोरोना अनलॉक-1 में पुलिस ने 3 दिन में 4392 वाहनों के काटे चालान

कोरोना वायरस संकट की वजह से लागू लॉकडाउन में लोग घरों में कैद थे। मगर अब जब कोरोना अनलॉक-1 में रियायत मिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस ने सख्ती बढ़ाना शुरू कर दिया है। कोरोना अनलॉक में बिना काम के बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरती और दनादन चालान काटे। रविवार, सोमवार और मंगलवार को जिले में थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने 4392 वाहनों के चालान किए। इस दौरान 14 हजार से ज्यादा वाहनों की जांच की गई।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मुख्य चौराहों और मार्गों पर पुलिस की सख्ती बनी रहेगी। अनावश्यक रूप से निकलने वालों के चालान किए जाएंगे। रविवार को 5149 वाहनों की जांच की गई। इनमें 1149 वाहनों का चालान एमवी एक्ट में किया गया। यातायात पुलिस की ओर से 306 चालान किए गए। सोमवार को कुल 4649 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 1156 वाहनों के चालान किए गए। यातायात पुलिस की ओर से 346 वाहनों के चालान किए गए। मंगलवार को थाना पुलिस की ओर से 4476 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 1156 वाहनों के एमवी एक्ट में चालान किए गए।

यातायात पुलिस की ओर से 280 वाहनों के चालान हुए। एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन में अभी तक करीब दो हजार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 1591 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी की गिरफ्तारी की जाएगी। अपील की गई है कि अनलॉक 1 में बिना काम के बाहर न निकलें। अपना और अपने परिवार का बचाव करें।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें