आगरा: सावधान! बिना मास्क के घर से निकले तो पड़ेगा महंगा, पुलिस करेगी चालान

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 11:14 AM IST
  • आगरा में नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि मास्क नहीं लगाने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. अब मास्क नहीं लगाने वालों के चालान किए जाएंगे.
नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि मास्क नहीं लगाने वालों चालान किए जाएं.

आगरा. शनिवार को आगरा में अधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव और नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मास्क नहीं लगाने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए. अब जिले में मास्क नहीं लगाने वालों के चालान किए जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से मास्क लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए. साथ ही जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां पर सर्विलांस टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांटेक्ट सर्विलांस टीम की संख्या इन इलाकों में पहले से बढ़ाकर 3 से 4 गुनी कर दी जाएं. नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के बैकलॉग को खत्म किया जाएं.

पति छोड़ रिश्ते में मामा संग रहने लगी मां, बेटे ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों को हर हाल में हल किया जाएं.बैठक में नोडल अधिकारी संग आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह, विशेष सचिव एएन सरवर, केजीएमयू के डॉ. सुदीप, सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद थे.

आगराः बेटे को ऑनलाइन गेम्स का लगा ऐसा चस्का कि पिता के खाते से उड़ाए ढाई लाख

नोडल अधिकारी आज मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड का जायजा लेंगे. वो मरीजों से बातचीत भी करेंगे. इसके अलावा वो सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें