प्रदूषित हवा में फिर घुटा आगरावासियों का दम, एक्यूआई पहुंचा 231

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Dec 2020, 9:18 PM IST
  • आगरा में हवा चलने के कारण कुछ हद तक प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर से आगरावासियों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा रहा है. तीन दिन पहले जहां आगरा में एक्युआई लेवर 149 पर था तो वहीं बीते रविवार को आगरा में एक्युआई करीब 231 पर दर्ज किया गया.
एक बार फिर से आगरावासियों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा रहा है.

आगरा:आगरा में हवा चलने के कारण कुछ हद तक प्रदूषण के स्तर में कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर से आगरावासियों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा रहा है. तीन दिन पहले जहां आगरा में एक्युआई लेवर 149 पर था तो वहीं बीते रविवार को आगरा में एक्युआई करीब 231 पर दर्ज किया गया. वहीं, बीते शनिवार को एक्युआई का स्तर आगरा में 199 दर्ज किया गया था. आगरा की हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा भी सात गुना ज्यादा हो चुकी है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशन पर प्रदूषण को लेकर एकत्रित हुए आंकड़ों के आधार पर अपनी सूची जारी की, जिसमें आगरा का एक्यूआई लेवल 231 दर्ज किया गया. इसे देखकर कहा जा सकता है कि आगरा में वायु की गुणवत्ता अब खराब की स्थिति में आ चुकी है. इससे इतर बीते रविवार को आगरा में घुली कार्बन मोनोक्साइड की मात्रा प्रति क्यूबिक मीटर के हिसाब से आठ गुना अधिक दर्ज की गई.

आगरा के निबोहरा में पुलिस ने पकड़ी 4 चोरी की बाइक, 3 आरोपी भी गिरफ्तार

आगरा की हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा भी 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के मुताबिक करीब सात गुना अधिक दर्ज की गई. बता दें कि आगरा में हवा की स्थिति एक दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक बेहद खराब की स्थिति में थी. इसके बाद 12 से 14 दिसंबर तक आगरा की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही. 17 दिसंबर से लेकर बीते 20 दिसंबर तक भी आगरा की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें