आगरा: पांच महीने बाद खुले सीकरी में स्मारक, कोरोना के डर से नहीं पहुंचे पर्यटक
- आगरा में लॉकडाउन शुरू होने के पांच महीने बाद सीकरी में स्मारक खुल गए हैं. लेकिन मंगलवार को कोरोना के डर से पर्यटक नहीं पहुंचे. पहले इन स्मारकों पर भीड़ लगी रहती थी जहां आज सन्नाटा पसरा रहा.

आगरा. पांच महीने बाद सीकरी में स्मारक खुले. लेकिन पर्यटक नहीं पहुंचे. कोरोना के बढ़े संक्रमण को देखते हुए पर्यटक स्मारक पर नहीं पहुंचे. अनलॉक 4 के लिए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की जिसके तहत 1 सितंबर से फतेहपुरसीकरी के स्मारक दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिए. इन्हें पांच महीने पहले लॉकडाउन शुरू होने पर बंद किया गया था.
केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की गाइडलाइन के तहत मंगलवार को स्मारक पर्यटकों के लिए खुले लेकिन दोपहर 12 बजे तक पर्यटक वहां नहीं दिखे और सन्नाटा पसरा रहा. कोई भी पर्यटक स्मारक पर नहीं पहुंचा. इस बारे में सीकरी के संरक्षण सहायक कलंदर बिंद ने बताया कि स्मारकों को गाइडलाइन के तहत खोलने से पहले सेनीटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के आने पर स्मारक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. मास्क पहनकर ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. समूह में फोटोग्राफी पर भी रोक रहेगी.
आगरा: कोरोना की वैक्सीन में देरी, 700 लोगों पर होने वाला कोवैक्सीन का ट्रायल टला
गौरतलब हो की अनलॉक-4 की गाइडलाइन आने के बाद शहर के कई एतिहासिक स्मारकों को खोलने की घोषणा की गई थी. फतेहपुरसीकरी और सिकंदरा के स्मारक एक सितंबर से खोले गए हैं. वहीं ताज और आगरा का किला अभी नहीं खोले जाएंगे. रेड जोन में आने के कारण इन्हें खोलने में अभी समय लगेगा.
आगरा में बड़े परिवारों की बहुएं सबसे ज़्यादा करती हैं अपनी सासों का उत्पीड़न
बता दें कि कोरोना काल में सभी स्मारकों को खोलने के लिए प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा. इन स्मारकों में कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना जरुरी होगा. सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही स्मारक में घूमना होगा. साथ ही दो शिफ्टों में केवल दो हजार लोग ही एक दिन में स्मारक में प्रवेश कर सकेंगे.
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 1 सितंबर: धनु राशि के लोगों को बंपर धन लाभ होगा
आगरा आज का राशिफल 31 अगस्त: मेष राशि के कारोबारियों को होगा बंपर धन लाभ
आगरा: दीप्ति शर्मा को क्रिकेट के लिए अर्जुन अवार्ड से किया गया सम्मानित
आगरा आज का राशिफल 30 अगस्त: मेष राशि के कारोबारियों को होगा बंपर लाभ