ताज महल में नमाज अदा करने को लेकर विवाद, ASI की मीटिंग में होगा फैसला
- आगरा का ताजमहल एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गया है. इस बार मुद्दा ताजमहल में नमाज अदा करने को लेकर है. ताजमहल में शुक्रवार के अलावा नमाज अदा करने को लेकर अब एएसआई के अधिकारी सोमवार को फैसला करेंगे.
आगरा. ताजनगरी में बना स्मारक ताज महल अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. खूबसूरती को लेकर मशहूर होने के साथ-साथ ताजमहल आए दिन अन्य चर्चाओं का भी बना रहता है. इस बार ताजमहल में नमाज अदा करने को लेकर चर्चाएं छिड़ी हुई हैं. हाल ही में सुरक्षाकर्मियों के साथ नमाज अदा करने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद को अब सुलझाने के लिए एएसआई के अधिकारी सोमवार को मीटिंग कर फैसला करेंगे. ताजमहल में शुक्रवार के अलावा अन्य दिनों में नमाज अदा करने की परमिशन नहीं है. इसी को लेकर विवाद छिड़ा है. एएसआई के अधिकारी हफ्ते के अन्य दिनों में ताजमहल में नमाज पढ़ी जाए या नहीं इसको लेकर सोमवार को फैसला लेंगे. ताजमहल में नमाज अदा करने का यह विवाद लॉकडाउन के कारण हुआ है क्योंकि लॉकडाउन से पहले सब कुछ ठीक चल रहा था.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले ताज महल में शुक्रवार के अलावा भी नमाज अदा की जाती थी. लॉकडाउन खुलने के बाद ताज महल जब खुला तो कई नियम बदल गए. ताजमहल में अभी नमाज अदा करने की परमिशन सिर्फ शुक्रवार को है. शुक्रवार को दो घंटे का समय नमाज अदा करने के लिए रखा गया है. बाकी हफ्ते के दिनों में ताजमहल में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है.
इस पूरे विवाद में आगरा के निवासी इब्राहिम जैदी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले शुक्रवार के अलावा भी यदि कोई पर्यटक नमाज अदा करना चाहता था तो वह अदा कर सकता था और इमाम भी वहीं पर रहते थे. हालांकि अब नमाज अदा करने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है. इस बात को लेकर जैदी शनिवार को दोपहर में ताज महल पहुंचे और उन्होंने एसआईएस के सुरक्षाकर्मी से कहा कि मस्जिद के अंदर लोग घूम रहे हैं, उनको रोकना चाहिए. इसके साथ ही जब जैदी ने नमाज पढ़ने की बात कही तो उन्हें सुरक्षाकर्मयों ने रोक दिया था.
अन्य खबरें
कानपुर में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, 500 बेरोजगारों को मिलेगा काम
कानपुर से गुजरने वाली दिल्ली, बिहार, यूपी की 126 ट्रेन का समय बदला, चेक करें टाइम टेबल चेंज
कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे को भगाने और असलहा मुहैया कराने वालों पर लगा रासुका