आगरा : राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में अकोला के तुलाराम ने जीता गोल्ड

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Dec 2020, 11:19 AM IST
मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने के बाद अपने गांव पिनानी पहुंचे तुलाराम का हुआ जोरदार स्वगात, तुलाराम 12वीं के छात्र और उन्होंने 55 किलोग्राम में गोल्ड जीता है।
तुलाराम 

आगरा : उज्जैन के चिंतामणि ग्राउंड में हुई राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में ताजनगरी आगरा के पिनानी गांव के रहने वाले तुलाराम ने गोल्ड जीता है। तुलाराम ने यह प्रतियोगिता 55 किलोग्राम वर्ग में जीती है। प्रतियोगिता का आयोजन यंगस्टर्स ऑल गेम्स की ओर से किया गया था। इसमें देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

SN मेडिकल कॉलेज को मिले 140 नए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी भई हुई दूर

रविवार को गांव पहुंचे तुलाराम का जोरदार स्वागत किया गया। 18 वर्षीय तुलाराम अकोला के चाहरवाटी इंटर कॉलेज के 12वीं के स्टूडेंट हैं। तुलाराम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच मंजीत और देवेंद्र को दिया है। उन्होंने प्रतियोगिता में शुक्रवार को हिस्सा लिया था और जीत हासिल की थी।

यूपीएमआरसी : आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक मेट्रो रूट का तकनीकी सर्वे शुरू

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें