आगरा यूनिवर्सिटी में इस सत्र से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र पढ़ेंगे तीन विषय

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 11:16 AM IST
  • आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (आगरा विश्वविद्यालय) में इसी सत्र से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों को तीन विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी. इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन 19 नवंबर को फैसला करेगा. 
आगरा यूनिवर्सिटी में 11 सितंबर से अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरु होंगी.

आगरा. आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्रों को अब तीन विषयों की पढ़ाई करनी होगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसके बारे में पहले से ही फैसला कर लिया था. हांलाकि, इस सत्र से नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा. यूनिवर्सिटी के अकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया जाएगा. यह प्रस्तावित बैठक 19 नवंबर को होगी. 

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में विषयों की संख्या को कम कर दिया था. तीन साल के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों को दो साल तक तीन विषयों की पढ़ाई करनी होती थी. इसके बाद फाइनल ईयर में विषयों की संख्या दो हो जाती थी. इसको लेकर कुछ दिनों पहले औटा ने सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह सिस्टम बदलने का फैसला कर लिया था. 

आगरा सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव

अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला किया है कि पहले की तरह ग्रेजुएशन में फाइनल ईयर के छात्रों को तीन विषयों की पढ़ाई करनी होगी. इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन 19 नवंबर को फैसला करेगा. इस बैठक में कई और फैसले भी लिए जाएंगे. 

वायु प्रदूषण से आपकी रक्षा करेगा जरा सा गुड़, कोरोना के लिए भी फायदेमंद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें