Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर विद्यार्थी जरूर करें ये उपाय, पढ़ने में लगेगा मन
- बसंत पंचमी के दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अराधना की जाती है. इस बार शनिवार 5 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. ये दिन पढ़ने लिखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खास होता है. ऐसे में पूजा करने के साथ ही अगर आप कुछ खास उपाय करते हैं तो ये आपके लिए फलदायी होगा.

माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के दिन को सरस्वती पूजा के रूप में मनाया जाता है. हर साल मां सरस्वती की प्रतिमा या फोटो स्थापित कर विधि-विधान से उनकी विशेष पूजा की जाती है. इस बार शनिवार 5 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी और इस दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. बता दें कि बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है.
हिंदू धर्म से जुड़े लोग वैसे तो सभी लोग बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा करते हैं. लेकिन विद्यार्थियों के लिए ये दिन बेहद खास होता है. यही कारण है कि इस दिन स्कूल कॉलेजों में छुट्टी होती है और वहां भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि व ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है और विद्याथी परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं.
बसंत पंचमी 2022 पर इन मंत्रों से करें पूजा-अर्चना, मां सरस्वती का मिलेगा आशीर्वाद
अगर आप भी विद्यार्थी है तो आपको भी सरस्वती पूजा जरूर करनी चाहिए. साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको पढ़ाई में मन लगेगा और आप हर परीक्षा में जरूर सफल होंगे.
पढ़ाई में मन न लगता हो तो करें ये उपाय-
1.अगर पढ़ाई में रुचि नहीं होती हो या मन नहीं लगता हो. तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग के फल चढ़ाएं.
2. बसंत पंचमी के दिन स्टडी रूम या स्टडी टेबल पर मां सरस्वती का एक फोटो रखें.
3. पढ़ाई करने से पहले नियमित रूप से मा सरस्वती को प्रणाम करें और पढ़ाई शुरू करें.
4. मां सरस्वती की पूजा के बाद बच्चे की जीभ पर चांदी की पेन या अनार की लकड़ी से शहद से ॐ बनाएं. ऐसा करने से बच्चा ज्ञानी बनता है.
5. बच्चों को लाल कलम से एक नोटबुक पर ॐ ऐं लिखवाएं. इससे बच्चा कुशाग्र बुद्धि का बनता है.
आज और कल दो दिन अमावस्या, जानें किस दिन रखें व्रत और कब होगा स्नान-दान व श्राद्ध कार्य
अन्य खबरें
Ekadashi 2022: षटतिला एकादशी व्रत आज, पूजा में न करें ये गलतियां श्री हरि हो जाएंगे नाराज
Amavasya 2022: माघ मौनी अमावस्या पर मिलेगा पितरों का आशीर्वाद, बस करें 5 उपाय
पति-पत्नी के बीच है मनमुटाव तो बैडरूम में करें ये काम, मैरिड लाइफ में आएगा रोमांस
Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, सालभर होगा नुकसान