आज से भाद्रपद शुरू जन्माष्टमी, हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी इस महीने में होगी
- 23 अगस्त यानी आज से भाद्रवपद महीने की शुरुआत हो चुकी है,जो 20 सितंबर को खत्म होगा. इस महीने कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं. जिनमें हरितालिका तीज, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी आदि शामिल है. भाद्रपद में पड़ने वाले व्रत त्योहारों की लिस्ट हम शेयर कर रहे हैं, जिससे आप असानी से व्रत- त्योहारों को मना सकते हैं.

पंचांग के अनुसार हिंदी माह का छठा महीना यानी भाद्रपद 23 अगस्त यानी सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 20 सितंबर तक रहने वाला है. भाद्रपद के महीने में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, हरितालिका तीज, एकादशियां और श्राद्ध भी पड़ने वाले हैं. ऐसे में हम आपसे यहां शेयर करने जा रहे हैं भाद्रपद महीने के व्रत-पर्व
25 अगस्त यानी बुधवार को गणेश चतुर्थी और कजरी तीज का व्रत पड़ने वाला है. इस दिन देवी पार्वती और भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से की जाती है.
28 अगस्त यानी शनिवार को बलराम जयंती मनाई जाएगी. जिसे हलषष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. जो लोग कृषि से जुड़े होते हैं, उनके लिए इस पर्व का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है.
30 अगस्त यानी सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण का अवतार लिया था. इस दिन को जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन हो सके तो भगवान विष्णु के प्राचीन मंदिरों का दर्शन करना चाहिए. साथ ही माखन- मिश्री और तुलसी का भोग भी श्रीकृष्ण को लगाएं.
2 सितबंर यानी गुरुवार को जया एकादशी है. इस व्रत को अजा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ये व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन विशेष पूजा करके केसर मिश्रित दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए.
3 सितंबर यानी शुक्रवार को बछबारस है, इसे गोवत्स द्वादशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन गाय बछड़ों की विशेष प्रकार से पूजा की जाती है.
6 सितंबर सोमवार को भाद्रपद अमावस्या मनाया जाएगा. इस दिन हो सके तो पवित्र नदियों में स्नान करें, और दान-पुण्य करना चाहिए. इतना ही नहीं बल्कि अमावस्य के दिन अपने पितरों को भी धूप दीप दिखाना चाहिए.
9 सितंबर यानी गुरुवार को हरितालिका तीज मनाया जाएगा. विवाहित महिलाओं के लिए ये तिथि बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रख अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं.
10 सितंबर यानी शुक्रवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी. इस दिन घर-घर में मिट्टी के गणेश की स्थापना होती है.
16 सितंबर यानी गुरुवार को तेजा दशमी है. तेजाजी महाराज को इस दिन छतरियां चढ़ाने की परंपरा होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तिथि का बहुत ही अधिक महत्व होता है.
17 सितंबर यानी शुक्रवार को जलझूलनी यानी डोल एकादशी पड़ रहा है. इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों का ध्यान कर व्रत उपवास रखना चाहिए.
19 सितंबर यानी रविवार को अनंत चतुर्शी है. गणेश उत्सव का इस दिन समापन होता है.
20 सितंबर यानी सोमवार को भाद्रपद पूर्णिमा है. श्राद्ध पक्ष की इस दिन से शुरुआत हो जाती है. हो सके तो इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान कर पितरों का ध्यान धरें.
इस दिन मनाई जाएगी अजा एकादशी, जानें कैसे करें पारण, मुहूर्त और महत्व
अन्य खबरें
इन 5 चीजों के बिना रक्षाबंधन का पर्व है अधूरा, जानें सामग्री लिस्ट और पूजा मंत्र
आगरा आज का राशिफल 22 अगस्त: वृश्चिक राशि वाले विवाह योग्य लोगों को आज शुभ समाचार मिलेगा
आगरा आज का राशिफल 21 अगस्त: कुम्भ राशि वालो की मनोकामना और आजीविका की तलाश पूरी होगी
आज है वरलक्ष्मी व्रत, यहां जानें पूजा का महत्व, समय और व्रत की कथा