हृदय रोगियों के लिए आगरा जिला अस्पताल में तैयार हो रहा है कार्डियक यूनिट

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 8:52 AM IST
  • आगरा के जिला अस्पताल में भी अब हृदय रोगियों का इलाज आसानी से हो सकेगा. इसके लिए यहां चार बेड की कार्डियक यूनिट भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही एसआईसी ने भी उम्मीद जताई है कि अगले महीने से ही हृदय रोग के पीड़ितों को उपचार मिलना शुरू हो जाएगा.
उम्मीद जताई है कि अगले महीने से ही हृदय रोग के पीड़ितों को उपचार मिलना शुरू हो जाएगा.

आगरा. आगरा में हृदय रोगियों को अब नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. दरअसल, आगरा के जिला अस्पताल में भी अब हृदय रोगियों का इलाज आसानी से हो सकेगा. इसके लिए यहां चार बेड की कार्डियक यूनिट भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही एसआईसी ने भी उम्मीद जताई है कि अगले महीने से ही हृदय रोग के पीड़ितों को उपचार मिलना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि कार्डियक केयर यूनिट में चारों बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी दी जाएगी.

कार्डियक यूनिट हृदय रोग से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के लिए तैयार की जा रही है, जिसमें चारों बेड पर वेंटिलेटर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही यूनिट में पोर्टेबल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन की भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके जरिए मरीजों को अलग से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बेड पर ही आसानी से मरीजों का एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया जा सकेगा.

अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स और टेक्नीशियन की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. हॉस्पिटल को लेकर संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में ही हृदय रोग के मरीजों को इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही ओपीडी भी लगाई जाएगी. सुविधाओं के बारे में बात करते हुए एसआईसी ने कहा कि वार्ड में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी हॉस्पिटल में जारी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें