इस साल CM योगी आगरा को देंगे 309 करोड़ की सौगात,10 योजनाओं का होगा लोकार्पण

Smart News Team, Last updated: Thu, 31st Dec 2020, 5:42 PM IST
  • आगरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और से 309 करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी माह के पहले हफ्ते में स्मार्ट सिटी शहरों में पूरी हो चुकी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 309 करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी

आगरा :नए साल का यह खास मौका ताजनगरी आगरा के लिए अपने साथ कई चीजें लेकर आ रहा है. नए साल पर ही आगरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 309 करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी माह के पहले हफ्ते में स्मार्ट सिटी शहरों में पूरी हो चुकी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इसमें कुल 10 योजनाएं शामिल हैं, जिसका कुल बजट भी 309 करोड़ रुपये है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकार्पण की जाने वाली योजनाओं में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांट सेंटर का को लाइव करना, 8 स्मारकों को जोड़ने वाली हेरिटेज वॉक, स्मार्ट हेल्थ सेंटर, 7 चौराहों का सुंदरीकरण और विकास कार्यक्रम, नगर निगम स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण आदि शामिल है. इसमें से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को लाइव का बजट ही करीब 288.27 करोड़ रुपये है. वहीं बाकी योजनाओं का बजट 2 से 3 करोड़ के बीच ही तय किया गया है.

UP के धार्मिक मेलों में श्रद्धालुओं के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य

इस बारे में बात करते हुए आगरा स्मार्ट सिटी के सीईओ निखिल टी.फुंडे ने बताया कि आगरा की पुरानी कलाओं के विकास, हवेलियों को संरक्षित करने, पारंपरिक दस्तकारी और हेरिटेज वॉक सहित 10 योजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमने सभी योजनाओं के प्रस्ताव को शासन को भेज दिया है. बता दें कि आगरा स्मार्ट सिटी कंपनी योजनाओं के रख-रखाव के लिए कई प्रस्ताव भी बना रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें