आगरा: साइबर शातिरों ने बनाया शोरूम मैनेजर को शिकार, खाते से उड़ाये ढाई लाख रुपये

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 1:04 PM IST
  • आगरा में साइबर अपराधियों द्वारा शोरूम के मैनेजर के खाते से ढाई लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर शोरूम के मैनेजर को ठग लिया.
साइबर ठगी

आगरा: जिले में साइबर अपराध दिन पर दिन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में साइबर अपराधियों द्वारा शोरूम के मैनेजर के खाते से ढाई लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. दरअसल, साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का शोरूम के मैनेजर को झांसा दिया और उसके खाते से ढाई लाख रुपये निकाल लिये. इस मामले को लेकर पीड़ित ने रेंज साइबर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.

साइबर अपराधियों का शिकार हुए शोरूम के मैनेजर का नाम प्रवीन कुमार है, जो कि एक जूता शोरूम में मैनेजर हैं. उनके पास बीते 22 दिसंबर को बैंक एग्जिक्यूटिव बनकर साइबर शातिरों ने फोन किया और उन्हें नया क्रेडिट कार्ड भी लेने के लिए कहा. शातिरों ने उन्हें नए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया. जब प्रवीन ने कहा कि वह बैंक का स्टेटमेंट निकालने के बाद ही क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोचेंगे. ऐसे में शातिरों ने उनके नाम से फर्जी स्टेटमेंट निकालकर भेज दिया.

आगरा में सामने आया पति, पत्नी और वो का किस्सा, निपटारा में जुटा परामर्श केंद्र

वहीं, बातों-बातों में शातिर ने प्रवीन कुमार के खाते से और उनके पुराने क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी हासिल कर ली. प्रवीन कुमार ने बताया कि उनके खाते से 25 दिसंबर, 4 जनवरी और 12 जनवरी को ढाई लाख रुपये निकाल लिए. बताया जा रहा है कि यह रकम गुरुग्राम और बेंगलुरू में ट्रांसफर की गई थी. प्रवीन कुमार के मुताबिक उनके पास 30 दिसंबर को नया क्रेडिट कार्ड भेज दिया गया, लेकिन इससे पहले उनसे ऑनलाइन शॉपिंग और हजारों रुपये निकाल लिए गए.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें