24 फरवरी से अस्त होंगे देवगुरु बृहस्पति, डेढ़ महीने तक इन शुभ कार्यों पर लग जाएग

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 19th Feb 2022, 5:50 PM IST
  • देवगुरु बृहस्पति 24 फरवरी को अस्त होंगे. इस दौरान कोई शुभ कार्य संपन्न नहीं होंगे. क्योंकि शुभ व मांगिलक कार्यों के लिए गुरु का उदय होना आवश्यक होता है. इसलिए अब डेढ़ महीने बाद यानी 15 अप्रैल के बाद ही शुभ व मांगिलक कार्यों की शुरुआत होगी.
देवगुरु बृहस्पति (फोटो-लाइव हिन्दुस्तान)

हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के बाद से शुभ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई थी. लेकिन अब एक बार फिर शुभ कार्यों पर पूरी तरह से विराम लग जाएगा. 5 दिन बाद 24 फरवरी को देवगुरु बृहस्पति अस्त होने वाले हैं. लेकिन 20 फरवरी के बाद से ही अब सीधा 15 अप्रैल से शुभ कार्य शुरू होंगे. बता दें कि देवगुरु बृहस्पति शादी, मुंडन समेत अन्य कई शुभ कार्यों के कारण है. इसलिए मान्यता है शुभ व मांगिलक कार्यों के लिए गुरु का उदय होना आवश्यक होता है.

पंचांग के अनुसार बृहस्पति देव 24 फरवरी से 24 मार्च तक अस्त रहेंगे. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य विवाह, गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे. लेकिन इस बीच होसाष्टक भी लग रहा है और फिर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही मलमास भी शुरू हो जाएगा. इस तरह पूरे डेढ़ महीने यानी 15 अप्रैल कर शुभ कार्य नहीं होंगे.

Phalgun 2022: आज से फाल्गुन महीना शुरू, कृष्ण के इस स्वरूप की पूजा से मिलेगा संतान सुख

कैसे अस्त होते हैं गुरु बृहस्पति

हर माह सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. 13 फरवरी को सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश हुए हैं. जबकि इस राशि में पहले ही गुरु मौजूद है. ऐसे में जब सूर्य किसी दूसरे ग्रह के करीब आ जाता है तो उस ग्रह की शक्तियां कमजोर हो जाती है. शक्ति कम होने की वजह से इसे अस्त होना कहा जाता है.

शुभ मांगलिक कार्यों के कारण है गुरु बृहस्पति

देवगुरु बृहस्तपति को शुभ कार्यों का कारक माना जाता है. ज्योतिषानुसार शुभ व मांगलिक कार्यों को करने के लिए गुरु का उदय होना जरूरी होता है. इसलिए इसके अस्त होने पर इन सभी कार्यों पर पूरी तरह से विराम लग जाता है.

Ekadashi 2022: दो दिन रहेगी फाल्गुन विजया एकादशी, जानें कब करें पूजा और व्रत का पारण

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें