Dhanteras 2021: धनतेरस पर बिल्कुल न खरीदें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल
- दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस होती है. धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुओं से शुभ और अशुभ फल की प्राप्ति होती है. इसलिए इस दिन कुछ भी खरीदने से पहले जान लें कि कौन सी चीजें आपके लिए शुभ फलदायी है और कौन सी अशुभ.

हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान धनवंतरि, लक्ष्मी और कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाई जाती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 2 अक्टूबर 2021 को है. धनतेरस के दिन कुछ न कुछ वस्तु जरूर खरीदी जाती है. इस दिन नई वस्तु घर लाना शुभ माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तु से शुभ और अशुभ फल की प्राप्ति होती है. इसलिए इस दिन आपको क्या खरीदना है इस पर खास ध्यान रखें.
कुछ ऐसी भी चीजें है, जो इस दिन भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए. वरना इसका अशुभ प्रभाव आपको कंगाल और दरिद्र बना सकता है. धनतरेस के दिन क्या नहीं खरीदना है इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको बताते हैं कि धनतरेस के दिन कौन सी ऐसी वस्तु है, जिसे नहीं खरीदना चाहिए.
अपार सिद्धियां और धन चाहिए तो दिवाली की रात ऐसे करें मां काली की निशा पूजा
एल्युमिनियम और स्टील- धनतेरस के दिन वस्तुओं को खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वो एल्युमिनियम या स्टील की न हो. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन एल्यूमिनियम और स्टील की चीजें घर लाने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर पर कंगाली छा जाती है. साथ ही इसे दरिद्रता का सूचक भी माना जाता है.
कांच की वस्तुएं- कांच का सीधा संबंध राहु से होता है. इसलिए धनतेरस पर कोई भी शीशे या कांच का सामान खरीदने से बचना चाहिए.धनतेरसे के दिन अगर शीशे के साथ घर पर राहु का प्रवेश होता है तो घर पर दरिद्रता छा जाती है. कांच के साथ ही चीनी मिट्टी या बोनचाइना से बना सामान भी इस दिन घर नहीं लाना चाहिए.
चीनी या शक्कर- धनतेरस के दिन चीनी से बनी वस्तुएं भी अशुभ मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि चीनी व शक्कर से बनी चीजें लंबे समय तक सुरक्षित एवं स्थायी नहीं होती. इसलिए इनसे घर में बरकत कम होती है.
Dhanteras 2021: दीवाली के पहले क्यों मनाते हैं धनतेरस, जानें कब से हुई इसकी शुरुआत
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 27 अक्टूबर: कन्या राशि वालों को प्रियजन से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे
आगरा आज का राशिफल 25 अक्टूबर: वृश्चिक राशि वालें आज स्वास्थ्य के प्रति सजग एवं सावधान रहें
आगरा आज का राशिफल 23 अक्टूबर: कुम्भ राशिवालों को भूमि सम्बंधी कार्यो से धन लाभ होगा