आगरा: डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीए का पाठ्यक्रम 25 फीसद हुआ कम

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 6:30 PM IST
  • बीए के विभिन्न विषयों को लेकर शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स और स्टाफ को राहत के तहत सभी विषयों में करीब 25 फीसदी की कटौती की है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

आगरा. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्याल प्रशासन की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. इसमें बीए के विषयों को शामिल किया गया है और सभी विषयों में करीब 25 फीसदी की कटौती की गई है. इससे पहले विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित सत्र परीक्षा के करीब एक महीने पहले बीबीए और बीसीए के संशोधित पाठ्यक्रम भी जारी किए थे. विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर के अनुसार शिक्षक और छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संशोधित पाठ्यक्रम को देख सकते हैं.

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों को अभी विद्या परिषद और कार्य परिषद की प्रत्याशा के हिसाब से जारी किया है. युनिवर्सिटी ने बीए से जुड़े विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों को 853 में जारी किया है. बताया जा रहा है कि बोर्ड ऑफ स्टडीज ने कम किये गए पाठ्यक्रम पर विश्ववविद्यालय की और से पहले सवाल खड़ा किया था, लेकिन बाद में कुछ संशोधन के साथ इन पाठ्यक्रमों को जारी कर दिया गया.

आगरा और अलीगढ़ मंडल के आठ जिलों को मिला 9950 डोज कोविशील्ड वाइल

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञान और वाणिज्य के विषयों में कम किए गए पाठ्यक्रमों को अभी जारी नहीं किया है. आरबीएस कॉलेज के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. मनुकांत शास्त्री ने कहा कि कम किए गए पाठ्यक्रम को जारी किए जाने का इंतजार किया जा रहा है. पढ़ाई शुरू करा दी गई है, पाठ्यक्रम जारी होने से स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी कि चालू सत्र में क्या पढ़ाया जाना है और क्या नहीं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें