आगरा की तहसील में कर्मचारियों और लेखपालों का ड्रेस कोड हुआ तय
- आगरा में तहसील सदर को आदर्श तहसील बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आदर्श तहसील बनाने के लिए आगरा में अब सभी कर्मचारियों और लेखपालों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है, जिसे जल्द ही तहसील में लागू भी कर दिया जाएगा.

आगरा. आगरा में तहसील सदर को आदर्श तहसील बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आदर्श तहसील बनाने के लिए आगरा में अब सभी कर्मचारियों और लेखपालों के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है, जिसे जल्द ही तहसील में लागू भी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही तहसील सदर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अपने साथ अनिवार्य रूप से आइडेंटिटी कार्ड भी साथ रखना होगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि जल्द ही तहसील को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का प्रमाण पत्र मिलने जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आईएसओ की टीम ने पिछले साल ही तहसील सदर का निरीक्षण किया था. उस दौरान तहसील में कई कमियां मिली थीं, जिसे दूर करने के आदेश दिये गए थे. ऐसे में अब तहसील का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के बाद ही तहसील को ग्राहक समाधान, गुणवत्ता सहित अन्य कार्यों के लिए आइएसओ प्रमाण पत्र दिया जाता है. बताया जा रहा है कि तहसील सदर में इस समय करीब 52 लेखपाल, 30 अमीन सहित करीब 80 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
तहसील में कर्मचारियों के लिए काली पैंट और नीली शर्ट, फील्ड स्टाफ यानी लेखपाल और अमीन के लिए सफेद शर्ट और काली पैंट का ड्रेस कोड तय किया गया है. तहसील सदर को जल्द ही आइएसओ का प्रमाण पत्र मिल सकता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही कर्मचारियों के ड्रेस कोड से लेकर तहसील में कार्यशैली को लेकर सुधार किये जा रहे हैं.
अन्य खबरें
आगरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे दीवानी
आगरा सर्राफा बाजार 13 जनवरी: सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
आगरा में बधिक गैंग से पुलिस की मुठभेड़, 8 अपराधी गिरफ्तार, 2 बदमाश घायल
आगरा में सबसे ठंडा दिन आज, घने कोहरे में खो गया ताजमहल