23 जनवरी से शुरू होगी गोवा-आगरा के लिए उड़ान, 28 मार्च से जुड़ेंगे 3 और शहर

Smart News Team, Last updated: Tue, 19th Jan 2021, 12:01 PM IST
एयर इंडिया द्वारा 23 जनवरी से गोवा-आगरा-दिल्ली तक की साप्ताहिक उड़ान शुरू होने जा रही है. हर सप्ताह शनिवार के दिन गोवा से आगरा होते हुए दिल्ली तक के लिए फ्लाइट चलेंगी.
आगरा से गोवा तक सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

आगरा: आगरा से गोवा तक सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, 23 जनवरी से एयर इंडिया द्वारा गोवा से आगरा और दिल्ली तक की साप्ताहिक उड़ान शुरू होने जा रही है. हर हफ्ते शनिवार के दिन गोवा से आगरा होते हुए दिल्ली तक के लिए फ्लाइट चलेंगी. बताया जा रहा है कि पहले ये फ्लाइट्स 16 जनवरी से ही शुरू होने वाली थीं, लेकिन एयर इंडिया ने इसकी तारीख आगे बढ़ाते हुए 23 जनवरी कर दिया है.

गोवा-आगरा-दिल्ली के अलावा इंडिगो एयरलाइंस ने आगरा से तीन और शहरों को जोड़ते हुए उड़ाने शुरू की हैं. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने 28 मार्च से बंगलुरू-आगरा, भोपारल-आगरा, लखनऊ-आगरा तक की उड़ानों को शुरू करने की योजना बनाई है. सोमवार से इन फ्लाइट्स की बुकिंग भी वेबसाइट पर शुरू की जा चुकी है. वहीं, गोवा-आगरा-दिल्ली तक की फ्लाइट की बात करें तो आने वाली 23 जनवरी से यह फ्लाइट खेरिया हवाई अड्डे पर सुबह करीब 11.40 बजे आएगी.

'थ्री इडियट्स' के रैंचो की तरह लैब टेक्नीशियन ने चलती ट्रेन में कराई डिलीवरी

फ्लाइट खेरिया हवाई अड्डे पर करीब 35 मिनट तक रुकेगी और 12:15 बजे यह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. एयर इंडिया ने इसे हर हफ्ते, शनिवार के दिन इसे आगरा से जोड़ा है. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट के जरिए केवल गोवा से आगरा आया जा सकता है, लेकिन आगरा से गोवा तक के लिए भी कनेक्टिविटी नहीं की गई है. वहीं, बंगलुरू से आगरा की उड़ान के बारे में बात करें तो इंडिगो द्वारा इसका ऐलान बीते साल 28 मार्च को ही किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध लग गया था. ऐसे में इंडिगो अब इस साल उसी तारीख पर फ्लाइट शुरू कर रहा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें