Ganesh Chaturthi 2021: तुलसी से मिला था गणेश जी को श्राप, पूजा में चढ़ाना होता है वर्जित
- तुलसी पत्ते का प्रयोग लगभग हर शुभ कार्यों में किया जाता हैल लेकिन भगवान गणपति की पूजा करते समय ये खास ध्यान रखें की पूजा सामग्री में तुलसी पत्ता ना रखें और ना ही उन्हें चढ़ाए. क्योंकि गणेश भगवान को तुसली पसंद नहीं. चलिए बताते हैं इसके पीछे का कारण.

गणेश उत्सव की धूमधाम चारों ओर देखने को मिल रही है. 10 सितंबर से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो चुका है. पूरे 10 दिनों चलने वाले इस गणेश उत्सव में सुबह शाम भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अराधना की जाती है. लेकिन भूलकर भी भगवान को चुतली का पत्ता ना चढ़ाए वरना श्री गणेश प्रसन्न होने के बजाय नराज हो जाएंगे. क्योंकि उन्हें तुलसी नहीं पसंद है. गणेश भगवान की पूजा में तुलसी पत्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके पीछे एक कारण है.चलिए बताते हैं आपको बताते है कि आखिर किस वजह से गणेश को नहीं चढ़ाई जाती तुलसी.
पौराणिक कथा के अनुसार, एक दिन जब तुलसी देवी गंगा घाट के किनारे से गुजर रही थीं. उस समय गणेश जी वहां पर ध्यान कर रहे थे. गणेश जी को देखते ही तुलसी उनकी ओर उन्हें विवाह का प्रस्ताव दे दिया. लेकिन गणेश जी ने मना कर दिया था. इसके बाद तुलसी जी गणेश भगवान ने नाराज हो गईं और क्रोध में उन्होंने गणेश को श्रॉप दे दिया कि उनकी दो शादियां होगी.
गणेश चतुर्थी 2021: इन राशि वालों पर रहती है गणपति बाप्पा की विशेष कृपा
तुलसी जी के श्रॉप देने के बाद गणेश भगवान ने भी क्रोध में उन्हें श्रॉप देते हुए कहा कि उनका विवाह एक असुर से होगा. गणेश भगवान के इस श्रॉप को सुन माता तुलसी ने उनसे माफी मांगी. लेकिन भगवान गणेश पहले श्रॉप दे चुके थे, जिसे बदला नहीं जा सकता था.
इसलिए फिर गणेश जी ने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण राक्षस से होगा. लेकिन इसके बाद तुम एक पौधे का रूप धारण करोगी. हर पूजा में तुम्हारा प्रयोग किया जाएगा. लेकिन सिर्फ मेरी पूजा में तुम्हारा प्रयोग नहीं होगा. इस कथा के अनुसार भगवान श्री गणेश की पूजा में तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है. वहीं तुलसी के श्रॉप के अनुसार भगवान गणेश के दो विवाह हुए. शिव महापुराण के अनुसार, गणेश जी की दो पत्नियां थीं. रिद्धि और सिद्धि.
रविवार को खाने की इन चीजों से बना लें दूरी, नहीं तो नाराज हो जाएंगे सूर्य देव
अन्य खबरें
आगरा आज का राशिफल 12 सितंबर: मीन राशि वालों को आज भूमि सम्बन्धी कार्य से धन लाभ होगा
आगरा आज का राशिफल 11 सितंबर: वृष राशि वालों के घर में आज अतिथि के आगमन से सुखद वातावरण रहेगा
गणेशोत्सव के दौरान पढ़ें श्री गणेश चालीसा, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
गणेश चतुर्थी पर मोदक समेत इन चार चीजों का पूजा में जरूर करें इस्तेमाल, बाप्पा को है अतिप्रिय