'ताजमहल' को संवारने के लिए सरकार की सौगात, 1420 करोड़ रुपये का विजन प्लान तैयार
- आगरा: दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल को अब प्रशासन ने एक नई सौगात दी है. जिसके तहत ताजमहल की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे. ताजमहल को संवारने के लिए 1420 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को विजन प्लान में शामिल किया गया है.

आगरा. दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल को अब प्रशासन ने एक नई सौगात दी है. जिसके तहत ताजमहल की खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे. ताजमहल को संवारने के लिए 1420 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को विजन प्लान में शामिल किया गया है. इनमें सबसे महंगी परियोजनाएं रबर डैम का निर्माण और यमुना में डिसिल्टिंग करने की हैं, जिन पर करीब 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी. हालांकि, फिलहला यह लागत अनुमानित है. सही लागत का आंकलन परियोजना के स्वीकृत होने के बाद उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के बाद ही हो पाएगा.
बता दें, केंद्र सरकार ने 2018 में ताजमहल और फतेहपुर सीकरी को आइकोनिक साइट चुना था. अब प्रशासन इन्हें अन्य पर्यटन स्थलों के लिए मॉडल बनाने की योजना कर रहा है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा चुनी गई आर्किटेक्ट फर्म आरकाम ने ताजमहल के परिवेश को बेहतर बनाने, पर्यटन आकर्षण विकसित करने और पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने का जो विजन प्लान तैयार किया है, उसमें परियोजनाओं पर व्यय होने वाली लागत का आकलन भी किया गया है. संबंधित विभागों के माध्यम से इन परियोजनाओं को पूरा करने में दो से पांच वर्ष का समय लगने की बात विजन प्लान में कही गई है.
गौरतलब है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ताजमहल का विजन प्लान उप्र पर्यटन विभाग, लखनऊ को भेजा था. वहां से इसे सुझाव व आपत्ति जताने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय भेजा गया था. क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय ने इसे बिना आपत्ति के लखनऊ भेज दिया है. ऐसे में अब आगरावासियों के लिए ये एक बड़ी सौगात है.
अन्य खबरें
आगरा से प्रमुख शहरों के लिए शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
आगरा सर्राफा बाजार 9 जनवरी: सोना थमा चांदी की रफ्तार बढ़ी, सब्जी मंडी का भाव
आगरा में डकैती डालने आए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार
आगरा: मेट्रो विवाद में सुनवाई 15 जनवरी को, यूपी कॉप का सर्वर डाउन, अटके सत्यापन